मारुती सुजुकी की स्विफ्ट एक आइकोनिक कार है, जो की कई सालो से भारत के हाटकबैक मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
टाटा मोटर की altroz एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार के एक नए परफॉरमेंस ओरिन्टेड मॉडल को टाटा मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करेगी।
इस कार का नाम altroz रेसर होगा। इस कार में आपको आम altroz से कई अधिक एग्रेसिव डिज़ाइन और स्पोर्टी बॉडी देखने को मिल जाएगी।
हुंडई की i20 N लाइन भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। ये कार असल में i20 हैचबैक का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल है।
इस कार को अब हुंडई जल्द ही भारत के अंदर एक नए फेसलिफ्टेड अवतार के रूप में लांच करेगी।
सिट्रोएन एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अब अपनी नई हैचबैक कार C3 टर्बो AT को जल्द ही लांच करेगी।