Maruti Suzuki eVX जल्द होगी भारत में लांच

मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक व्हीकल, eVX के अगले साल के पहले H1 में भारत में आने पर नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बेचे जाने की उम्मीद है। 

एक बार चार्ज करने पर इसके 550 किलोमीटर तक की रेंज देने का अनुमान है। 

मारुति सुजुकी वर्तमान में अपनी पैसेंजर कारों को रेगुलर एरेना और अधिक प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप दोनों के माध्यम से बेचती है। 

नेक्सा रिटेल चैन का हाल के वर्षों में विस्तार हुआ है, जो उन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है जो ₹10 लाख प्राइस केटेगरी से ऊपर के मॉडल पसंद करते हैं। 

मारुति सुजुकी अपनी एसयूवी लाइनअप को स्ट्रांग करने के साथ, इस फाइनेंसियल ईयर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार निर्माता बन गई है। 

ब्रांड आने वाले वर्षों में नए हाइब्रिड, अल्टरनेटिव फ्यूल और इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश करके अपने लाइनअप का और एक्सपैंड करने की योजना बना रहा है। 

जानिए कब होगी eVX भारत में लांच और क्या होगी कीमत