अब नई Kia Seltos मिलेगी इतनी कम कीमत और EMI प्लान पर

Kia एक साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर शुरू से ही अपनी फीचर पैक और स्टाइलिश गाड़ियों के लिए जानी जाती है।

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त SUVs की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ रही है। 

इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए किआ ने भारत के अंदर अपनी शुरुवात सेल्टोस नाम की गाडी के साथ करि थी। 

Kia सेल्टोस एक मिड साइज कॉम्पैक्ट SUV है। इस कर में आपको डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। 

किआ ने अभी सेल्टोस SUV की बढ़ती लोकप्रियता को देख भारत के अंदर हाल ही में अभी नई 2024 किआ सेल्टोस को लांच किया है। 

अगर आप भी आपके लिए एक नई SUV की तलाश में है, तो किआ की सेल्टोस आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। 

जानिए किफायती कीमत व EMI प्लान