Kia EV3 इलेक्ट्रिक कार हुई लांच 

Kia एक जानी मानी साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी स्टाइलिश और रिलाएबल गाड़ियों के लिए जानी जाती है। 

भारत के अंदर इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, किआ ने अपनी EV6 को लांच किया था। 

इस कार की सफलता को देख अब किआ मोटर भारत के अंदर अपनी नई EV3 को भी जल्द ही मार्किट में लांच करेगी। 

EV3 असल में एक कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक  SUV होगी, जो की इलेक्ट्रिक ड्राइविंग की दुनिया में एक एंट्री पॉइंट के तरह काम करेगी। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास। 

किआ की नई EV3 में आपको किआ की अपोजिट यूनाइटेड डिज़ाइन फिलॉसफी देखने को मिल जाएगी ।  

इस कार में आपको कॉम्पैक्ट और प्रोग्रेसिव एक्सटेरियर देखने को मिल जायेगा, जो की स्पेसियस और इनोवेटिव इंटीरियर के साथ आएगा। 

जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और EMI प्लान