भारतीय मार्किट में हौंडा का मतलब है, रिलायबिलिटी और इनोवेशन। हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है
भारत के टू व्हीलर मार्किट में इस वक्त हौंडा की नई आने वाली स्कूटर को लेके सभी टू व्हीलर एंथोसिएस्ट के बिच बज्ज मचा हुआ है।
हौंडा की इस नई आने वाली स्कूटर का नाम PCX160 है। यह असल में एक मैक्सी स्कूटर है, जो की कम्फर्ट, दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी।
यह असल में एक मैक्सी स्कूटर है, जो की कम्फर्ट, दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी।
हौंडा की नई आने वाली PCX160 में आपको प्रीमियम और एलिगेंट डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन को दर्शता है।
हौंडा की यह स्कूटर शार्प लाइन, LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड DRLs के साथ आएगी।