Honda एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी रिलाएबल और फ्यूल एफ्फिसिएंट व्हीकल के लिए जानी जाती है।
हौंडा की एक कार इस वक्त भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रही है। इस कार का नाम हौंडा elevate है।
यह कार असल में एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो की सितम्बर 2023 में हौंडा दवारा लांच की गई थी।
हौंडा elevate में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है । इस कार में आपको 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।
यह पावरफुल इंजन इस कार में 121 Hp की पावर और 145 Nm का पीक टार्क पैदा करता है
यह इंजन अपने रेफिनेमेंट और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। इस कार में आपको 15.31 kmpl से लेके 16.92 kmpl तक की माइलेज ट्रांसमिशन के वैरिएंट के अनुसार देखने को मिल जाती है ।