हौंडा की एक्टिवा EV

भारतीय मार्किट के अंदर हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी को सभी ग्राहक इनकी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद करते है। 

हौंडा कंपनी की एक्टिवा सीरीज, भारतीय स्कूटर मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। 

हौंडा की एक्टिवा सीरीज की स्कूटर भारत के अंदर कई सालो से टॉप सेल्लिंग स्कूटर में आती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट को बढ़ता देख, अब हौंडा भी भारत के अंदर अपनी नई एक्टिवा EV को लांच करने वाली है। 

एक्टिवा EV में आपको ओरिजिनल एक्टिवा का ही एसेंस देखने को मिल जायेगा। इस स्कूटर में आपको प्रैक्टिकल और आरामदायक डिज़ाइन दिया जायेगा, जो की इस स्कूटर की यूजेबिलिटी को बढ़ाएगा।  

इस स्कूटर में आपको इलेक्ट्रिक होने के कारण कुछ छोटे में नए डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल सकते है। 

इस स्कूटर में आपको स्लीक और मॉडर्न एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा, जो की अनेक प्रकार के राइडरो को आकर्षित करेगा। 

इस स्कूटर में आपको स्लीक LED हेडलाइट और इंटीग्रेटेड DRLS भी देखने को मिल जायेंगे।