Honda Activa EV

भारत में आज एक से बढ़ कर एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको मिलती है तगड़ी पावर व लम्बी रेंज।

हौंडा एक जापानीज ब्रांड है जिनके दो पहिया वाहन भारत में काफी भारी मात्रा में बिकते हैं।  

हौंडा का एक प्रीमियम स्कूटर जिसका नाम है Activa देश में सबसे ज्यादा बिकता है व लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। 

इस स्कूटर में आपको हाई-परफॉरमेंस के साथ माइलेज भी बढ़िया मिल जाती है। इस स्कूटर में आपको 110cc व 125cc के वैरिएंट मिल जाते हैं। 

हल ही में हुए जापान मोबिलिटी शो में हौंडा ने अपने काफी सारे कांसेप्ट व प्रोटोटाइप दिखाए थे जिनमे से एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर था। 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कांसेप्ट नाम है SC e जिसको ब्रांड ग्लोबल मार्किट में लांच करने जा रही है। 

जानिए कब तक होगी ये लांच और क्या होगी कीमत