नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 बाइक, जानिए नई कीमत

भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में जब भी एडवेंचर मोटरसाइकिल की बात की जाती है। तो रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 को हमेशा ही याद किया जाता है।  

रॉयल एनफील्ड एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। 

ये भारतीय कंपनी दुनिया भर में अपनी मोटरसाइकिल की रुग्गड़ डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है।  

भारत में इस वक्त हिमालयन 450 एक बहुत ही चर्चित एडवेंचर मोटरसाइकिल है। इस बाइक में आपको शानदार ऑफ रोअडिंग क्षमता देखने को मिल जाती है।  

रॉयल एनफील्ड की हिमालयन 450 में आपको बोल्ड रुग्गड़ डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल ऑन रोड और ऑफ रोड एडवेंचर दोनों के लिए ही एक बढ़िया विकल्प है।  

इस बाइक में आपको मस्कुलर स्टान्स देखने को मिल जाता है। इसके अलावा हिमालयन 450 में पको 825 mm की सीट हाइट भी देखने को मिल जाती है।  

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP