हाल ही में भारत में देखी गई नई जेनेरशन की फोर्ड एंडेवर डोमेस्टिक बाजार में वापसी कर सकती है। हालांकि फोर्ड की वापसी की पुष्टि नहीं हुई है
नई जेनेरशन की एंडेवर, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवरेस्ट के नाम से भी जाना जाता है
CBU रूट के माध्यम से भारत में एंट्री कर सकती है। यह फुल साइज 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है।
CBU रूट के माध्यम से भारत में एंट्री कर सकती है। यह फुल साइज 7-सीटर एसयूवी सेगमेंट लीडर टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देती है।
नई जेनेरशन की एंडेवर में पैनोरमिक सनरूफ है, जो भारतीय कार खरीदारों के बीच अत्यधिक मांग वाली सुविधा है।
अगर इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर से कंपरिसन करें तो उसमे सनरूफ की सुविधा नहीं है। नई एंडेवर ADAS फीचर्स जैसे एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट के फूल सूट से इक्विप होकर आएगी।