आखिरी बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस की गयी टाटा कर्व का फाइनल प्रोडक्शन वर्शन जल्द ही भारतीय सड़कों पर आएगा।
2024 के मध्य में लॉन्च होने वाली टाटा की यह गाडी एक फेमिलिअर फ्रंट फसीआ, फ्लश डोर के हैंडल, 18 इंच के एलाय व्हील और एक स्लोपिंग रूफलाइन लेकर आएगी जो सिट्रोएन की बेसाल्ट कूप SUV को देगी टक्कर।
दक्षिण अफ्रीकी और भारतीय बाजारों के लिए डेवेलप की गयी नई सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट हाल ही में ग्लोबली रेवेअल हुई है। इसे 2024 की दुसरे हाफ में भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इसे C3X के रूप में डब किया गया है, यह उसी पर बेस किया जाएगा। नई बेसाल्ट C3 एयरक्रॉस जैसा प्लेटफॉर्म लेकर आएगी और उसी का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा पॉवर्ड होगी।
टोयोटा 3 अप्रैल को भारत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स-आधारित टाइज़र लॉन्च करने के लिए तैयार है।
पेट्रोल और सीएनजी ईंधन विकल्पों के साथ परिचित 1.2-लीटर K12C इंजन द्वारा संचालित, 1.0-लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल मोटर के साथ