भारतीय स्कूटर मार्किट में इस वक्त एक स्कूटर बहुत ज्यादा चर्चा में है। इस स्कूटर का नाम TVS Jupiter है। ये स्कूटर TVS कंपनी के तरफ से आने वाली सबसे ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है।
TVS मोटर एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। जो भारतीय ग्राहकों और टू व्हीलर उत्साहियों के बिच अपनी टू व्हीलर के आकर्षक डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है।
नई TVS Jupiter में आपको स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस स्कूटर को TVS मोटर ने ऐसे डिज़ाइन किया है की ये स्कूटर युव राइडरो के साथ साथ अनुभवी राइडरो को भी आकर्षित करती है।
ये LED लाइटिंग इस स्कूटर में दृश्यता को बढ़ती है। TVS Jupiter 765 mm की सीट हाइट के साथ आती है। जिसके कारण हर प्रकार के कद वाले राइडर इस स्कूटर को बड़े आराम से चला पाते है।
इस स्कूटर के अंदर स्पेसियस फ्लोर बोर्ड भी दिया गया है। जो लम्बी यात्रा के द्वारा राइडर को आरामदायक सफर का अनुभव करता है।
TVS की नई Jupiter में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल करती है।