550Km रेंज के साथ लांच होगी सबसे सस्ती 7-सीटर गाडी
इंटरनेशनल इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में BYD एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली कई सालो से रेचार्जेबल बैटरी बनती आरही है।
लेकिन अब पिछले कुछ सालो से इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग की ओर भी अपने कदम बढ़ाये है। ये कंपनी भारत के अंदर इस वक्त बहुत चर्चा में है।
BYD भारत में एक नई कार कंपनी है। और अपने मार्किट शेयर को बढ़ाने के लिए ये कंपनी भारत में जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है।
इस कार का नाम BYD eMAX 7 होगा। ये इलेक्ट्रिक कार असल में इस कंपनी के सस्टेनेबल मोबिलिटी और इनोवेशन के प्रति कमिटमेंट को दर्शाएगी।
BYD की eMAX7 में आपको फ्रेश और मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक कार स्टाइलिश LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड डे टाइम रनिंग लाइट के साथ आएगी।
ये LED लाइटिंग इस कार में न केवल बढ़िया विजिबिलिटी लाएगी बल्कि इस कार को मॉडर्न एस्थेटिक भी देगी। BYD की इस कार में आपको नए डिज़ाइन की ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी ।