BMW एक जानी मानी और लीडिंग जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की इंजीनियरिंग एक्सीलेंस की मिसाल है। यह कंपनी एक सेंचुरी से भी अधिक समय में आइकोनिक व्हीकल का निर्माण भारत के अंदर करती आरही है।
BMW कंपनी की M स्पोर्ट लाइन परफॉरमेंस और हैंडलिंग के पिनाकल को दर्शाती है। BMW की 2 सीरीज हमेशा से ही ड्राइवर फोकस्ड लक्ज़री कार के लिए कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जानी जाती है।
BMW की सीरीज 2 शैडो एडिशन में आपको मेनसिंग एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको BMW की सिग्नेचर किडनी ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की ब्लैक आउट थीम के साथ आती है।
इस कार में आपको अडाप्टिव LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है, जो की M लाइट शैडो लाइन स्पेसिफिकेशन के साथ आती है।
इस कार में आपको डार्क इनले देखने को मिल जाते है, जो की इस कार को और भी ज्यादा एग्रेसिव लुक देते है। इस कार में आपको आल ब्लैक रियर स्पोइलर देखने को मिल जाता है।
BMW की नई 2 सीरीज शैडो एडिशन में आपको पेप्पी इंजन देखने को मिल जाता है, जो की स्टैण्डर्ड 220i M स्पोर्ट से लिया गया है। इस कार में आपको 2 लीटर का ट्विन पावर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।