अपकमिंग बजाज CNG बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, और प्रोजेक्ट से जुड़े सोर्स का कहना है कि इसका नाम ब्रुज़र होगा। बजाज कम्यूटर सीरीज में तीन अलग-अलग इंजन पेश करता है – 102cc, 115cc, और 124cc – इसलिए यह अनिश्चित है कि सीएनजी बाइक किस सीरीज पर बेस्ड होगी, हालांकि बाद वाले दो की संभावना अधिक है।