Bajaj Pulsar RS200 का पूरा EMI प्लान

बजाज की पल्सर RS200 में आपको शार्प, एग्रेसिव डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस बाइक में रेस ट्रैक की स्पिरिट को दिखता है। 

इस बाइक में आपको 199.5 cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है, जो की बजाज की प्लैंटेड ट्रिपल स्पार्क DTS i 4V FT टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 

इस बाइक में आपको 9750 rpm पे 24.5 PS की पावर और 8000 rpm पे 18.7 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। 

इसमें आपको 140 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है । यह बाइक 35 kmpl के शानदार माइलेज के साथ आती है। 

इस बाइक की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹1.73 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। यह बाइक भारत के अंदर केवल एक ही वैरिएंट में आती है। 

साथ ही इस बाइक में आपको तीन आकर्षक रंगो के विकल्प देखने को मिल जाते है। 

जानिए पूरा EMI प्लान !