Bajaj Chetak EV मिलेगा किफायती कीमत पर
बजाज ऑटो के जानी मानी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। यह एक भारतीय कंपनी है, जो की अपनी गाड़ियों की रेलिएबिल्टी और लौ मेन्टेन्स के लिए जानी जाती है।
भारत के अंदर बजाज कंपनी की चेतक एक समय पे भारतीय सड़को की अनडिसपियूटेड राजा थी।
किन्तु भारत के अंदर बढ़ाते हुए एमिशन रेगुलेशन के चलते, बजाज कंपनी ने अपनी इस आइकोनिक स्कूटरों को डिस्कन्टिन्यूए कर दिया था।
भारत के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड को देख अब इस कंपनी ने अपनी इसी आइकोनिक स्कूटर को नए इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया है।
इस नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको वही पुराने क्लासिक एलिमेंट देखने को मिल जाते है, जो पुरानी चेतक की याद दिलाते है।
इस स्कूटर में आपको स्टील की बॉडी देखने को मिल जाती है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको कई जगहों पे क्रोम का इस्तेमाल भी देखने को मिल जाता है।
और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए
SWIPE UP
Learn more