Kia Seltos का नया सस्ता वैरिएंट हुआ लांच

Kia इंडिया ने नए वेरिएंट और फीचर्स को पेश करते हुए आधिकारिक तौर पर अपडेटेड 2024 मॉडल वर्ष सेल्टोस लॉन्च किया है। 

2024 किआ सेल्टोस अब कुल 26 ट्रिम्स पेश करता है, जिसमें दो नए स्वचालित HTK+ वेरिएंट शामिल हैं: पेट्रोल G1.5 HTK+ IVT और डीजल 1.5L CRDi VGT HTK+ 6AT। 

सेल्टोस की शुरुआती कीमत अब ₹10.89 लाख, टॉप-एंड मॉडल की कीमत ₹20.34 लाख (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, पैन इंडिया), आज से प्रभावी। 

सुविधाओं के संदर्भ में, मिड-स्पेक HTK+ वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, ड्राइव मोड, ट्रैक्शन मोड, एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप, पैडल शिफ्टिंग फ़ंक्शन और बहुत कुछ जैसे संवर्द्धन मिलते हैं 

बेस एचटीई वैरिएंट अब पांच अतिरिक्त बाहरी पेंट योजनाएं प्रदान करता है, जिसमें ऑरोरा ब्लैक पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, प्यूटर ऑलिव और इंपीरियल ब्लू शामिल हैं। 

किआ इंडिया के मुख्य बिक्री और व्यवसाय अधिकारी मायुंग-सिक सोहन ने कहा, “सेल्टोस के लिए भारत का स्नेह स्पष्ट है, और हमारा लक्ष्य हमारे समझदार नए युग के ग्राहकों के लिए इसे लगातार बढ़ाना है। 

जानिए कीमत व EMI प्लान