TVS की जुपिटर 125 एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय स्कूटर है, जो की उसकी प्रक्टिकलिटी, कम्फर्ट और मॉडर्न फीचर के कारण भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है
TVS की जुपिटर 125 एक स्टाइलिश और मैस्कुलिन डिज़ाइन वाली स्कूटर है। इस स्कूटर में आपको प्रोग्रेसिव नियो मैस्कुलिन स्टाइलिंग फीचर देखने को मिल जाते है।
इस स्कूटर में आपको TVS की सिग्नेचर LED लाइट दी गई है, जो की इस स्कूटर में सोफिस्टिकेशन का टच लाती है।
इस स्कूटर में आपको आपको TVS की SmartXonnect टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
इस स्कूटर में आपको 124.8 cc का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर BS6 इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस स्कूटर में 8.04 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।
Jupiter 125 स्कूटर की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹81,311 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹96,855 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।