Bajaj Pulsar NS400

बजाज ऑटो एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपने इनोवेशन और क्वालिटी के लिए जानी जाती है। 

बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल में आपको लौ मेंटेनेंस और रिलाएबल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। 

बजाज की नई पल्सर NS 400Z में आपको मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है । इस बाइक में आपको एग्रेसिव और मस्कुलर स्टान्स दिया गया है, जो की इस बाइक को पल्सर सीरीज के होने का कैरेक्टरिस्टिक देता है 

इस बाइक में आपको स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक इंटीग्रेटेड एक्सटेंशन के साथ देखने को मिल जाता है। इस बाइक में आपको LED प्रोजेक्टर हेडलाइट देखने को मिल जाती है,  

बजाज की नई पल्सर NS 400Z में आपको 373cc का सिंगल सिलिंडर वाला लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिल जाता है। यह वही इंजन है, जो की आपको बजाज की डोमिनार 400 में भी देखने को मिल जाता है। 

इस बाइक में आपको 39.4 bhp की पावर 8800 rpm पे और 35 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे देखने को मिल जाता है । 

जानिए क्या है इस बाइक की कीमत