Maruti Suzuki Swift होगी बोहोत जल्द लांच

नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट में आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला K12C ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। 

यह इंजन इस कार में पावर और फ्यूल एफिशिएंसी का बढ़िया बैलेंस लाएगा। इस कार में आपको 82 PS की पावर और 112 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है । 

इसके अलावा इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल या CVT आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया जायेगा। 

इस कार में टॉप स्पीड क्या होगी वो अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है। 

मारुती सुजुकी अपनी आने वाली नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करेगी।  

इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है 

जानिए लांच डेट