भारत में जल्द लॉन्च होगी नई Renault Duster

नई जेनेरशन की रेनॉल्ट डस्टर अगले साल भारत में उपलब्ध होगी, इसके निसान काउंटरपार्ट की भी कन्फर्मेशन हो गई है।

रेनॉल्ट निसान एलायंस ने आने वाले वर्षों में चार नई एसयूवी की अनाउंसमेंट करते हुए भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं को रिवील किया है। 

इनमें से दो मिडसाइज 5-सीटर एसयूवी होंगी, और अन्य दो उनके संबंधित 7-सीटर वैरिएंट होंगे। 

इस कदम का उद्देश्य फ्रांसीसी-जापानी ग्रुप के लिए डोमेस्टिक ऑटोमोटिव मार्केट पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालना है। 

रेनॉल्ट को शुरुआत में डस्टर के साथ भारत में पहचान मिली, और अब यह लेटेस्ट ग्लोबल वैरिएंट के आधार पर वापसी कर रही है।  

2025 रेनॉल्ट डस्टर और उसके निसान दोनों को हाइली लोकलाइज़्ड CMF-B आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा, जिसका उपयोग अलायन्स के अंदर कई मॉडलों में किया जाता है। 

जानिए किस दिन होगी ये भारत में लांच और क्या होगी कीमत