जानिए नई Maruti Swift के सभी वैरिएंट का पूरा EMI प्लान

मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड असल में एक जापानीज ऑटो जायंट सुजुकी मोटर कारपोरेशन की ही सब्सिडरी कंपनी है। 

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर कई सालो से बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है।  

यह एक हैचबैक है, जो की अपनी प्रक्टिकलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और अफ्फोर्डेबिलिटी के कारण हमेशा ही बेस्ट सेल्लिंग हैचबैक की सूचि में आती है। 

नई स्विफ्ट में आपको वैसा ही हाटकबैक sihouette देखने को मिल जाता है, जैसा की आपको स्विफ्ट के पुराने मॉडल में देखने को मिल जाता है।  

इस कार के डिज़ाइन में आपको स्लीक लाइन देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को और भी ज्यादा एग्रेसिव स्टान्स देती है।  

इस कार में आपको फ्रंट में नई ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की इंटीग्रेटेड LED प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ आती है । 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP