केवल ₹4.99 लाख की कीमत पर मिलेगी नई MG कॉमेट इलेक्ट्रिक

MG मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय मार्किट में बहुत पसंद किया जाता है। 

इस वक्त भारत में इस कंपनी की MG कॉमेट EV सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहकों के बिच में बहुत चर्चा में है।  

MG मोटर की ये कार अपने कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और इको फ्रेंडली परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद की जा रही है। 

नई MG कॉमेट EV में आपको अनोखा डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार क्विर्की और मॉडर्न एस्थेटिक के साथ आती है। 

इस कार में आपको तरडशनल कॉम्पैक्ट कार जैसा डिज़ाइन नहीं मिलता है । बल्कि ये कार बोक्सी स्ट्रक्चर के साथ आती है। 

जिसके कारण इस कार में आपको बढ़िया इंटीरियर स्पेस देखने को मिल जाता है। इस कार के एक्सटेरियर में आपको कंटेम्पररी स्टाइलिंग एलिमेंट देखने को मिलते है। 

और जानने के लिए स्वाइप अप कीजिए 

SWIPE UP