अब किफायती कीमत पर मिलेगी पावरफुल लक्ज़री कार जो देगी बढ़िया परफॉरमेंस, जानिए कीमत

वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन एक जानी मानी और अग्रणी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की गाड़िया अच्छी बिल्ड क्वालिटी और रिलाएबल परफॉरमेंस के साथ आती है । भारतीय ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच भी इस कंपनी को बहुत पसंद किया जाता है। वॉक्सवैगन की Virtus भारत के अंदर एक बहुत लोकप्रिय सेडान कार है। इस कार में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार कई आधुनिक फीचर के साथ आती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारतीय ग्राहकों के लिए इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन की नई Virtus में आपको लालित्य और समकालीन स्टाइल का मिश्रण देखने को मिल जाता है। ये कार MQB A0 IN प्लेटफार्म पे बनाई गई है। ये वही प्लेटफार्म है जो की वॉक्सवैगन की Taigun में भी इस्तेमाल किया गया है। ये कार का फ्रंट स्लीक हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आता है। जहा आपको वॉक्सवैगन का आइकोनिक लोगो भी देखने को मिल जाता है। ये कार आकर्षक LED हेडलैंप के साथ आती है। ये हेड लैंप इस कार को स्पोर्टी लुक देते है। इस कार में आपको डायनामिक प्रोफाइल देखने को मिल जाती है। जहा आपको स्मूथ लाइन और स्लोपिंग रूफलाइन देखने को मिल जाती है।

ये कार बढ़िया वायुगतिकीय दक्षता के साथ आती है। इस कार के पिछले भाग में आपको सिग्नेचर LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है। ये टेल लाइट इस कार को आधुनिक दिखलाती है। इस कार के आयाम की बात करे तो ये कार 4561 mm लम्बी, 1752 mm चौड़ी और 1507 mm ऊँची है। इस कार में आपको बढ़िया केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है। इसके अलावा ये कार 10.1 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। यह कार रिफाइंड ड्राइविंग डायनेमिक और दमदार इंजन विकल्पों के साथ आती है। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है।

इंजन विकल्पपावर (PS)पीक टॉर्क (Nm)
1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल115 PS178 Nm
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल150 PS250 Nm

क्या है कीमत

वॉक्सवैगन Virtus में आपको पावर और परफॉरमेंस के साथ साथ आकर्षक डिज़ाइन व् आधुनिक फीचर भी देखने को मिल जाते है। जिसके कारण ये कार अपने खंड में एक बढ़िया विकल्प के रूप में सामने आती है। अगर आप भी इस वक्त भारत के अंदर अपने लिए एक नई सेडान कार की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए वॉक्सवैगन Virtus एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत(₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Virtus Comfortline₹ 11,56,000₹ 4,04,600₹ 15,780
Virtus Highline₹ 13,58,000₹ 4,75,300₹ 18,538
Virtus Highline AT₹ 14,88,000₹ 5,20,800₹ 20,313
Virtus Topline ES₹ 15,60,000₹ 5,46,000₹ 21,295
Virtus Topline Sound Edition₹ 15,80,000₹ 5,53,000₹ 21,568
Virtus GT DSG₹ 16,62,000₹ 5,81,700₹ 22,688
Virtus Topline AT ES₹ 16,85,000₹ 5,89,750₹ 23,002
Virtus Topline Sound Edition AT₹ 17,05,000₹ 5,96,750₹ 23,275
Virtus GT Plus ES₹ 17,60,000₹ 6,16,000₹ 24,026
Virtus GT Plus Edge ES₹ 17,80,000₹ 6,23,000₹ 24,299
Virtus GT Plus Edge Matte₹ 17,86,000₹ 6,25,100₹ 24,381
Virtus GT Plus DSG ES₹ 19,15,000₹ 6,70,250₹ 26,142
Virtus GT Plus Edge DSG ES₹ 19,35,000₹ 6,77,250₹ 26,415
Virtus GT Plus Edge Matte DSG₹ 19,41,000₹ 6,79,350₹ 26,497

Leave a Comment