अब इतनी किफायती कीमत पर मिलेगी लक्ज़री सेडान गाडी, जानिए नए EMI प्लान

वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन एक जानी मानी और लीडिंग जर्मन मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी है। इस कंपनी को ग्लोबल मार्किट में शुरू से ही किफायती लेकिन रिलाएबल गाडी बनाने के लिए पसंद किया जाता है। वॉक्सवैगन कंपनी भारत के अंदर भी बहुत पसंद की जाती है। सभी ग्राहकों और ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच ये कंपनी अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और इनोवेशन के लिए जानी जाती है। वॉक्सवैगन की Virtus भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस कंपनी की एक बहुत लोकप्रिय कार है। आइये जानते है की क्यों है वॉक्सवैगन Virtus भारत में इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

3 10
वॉक्सवैगन Virtus

नई वॉक्सवैगन Virtus में आपको स्ट्राइकिंग कंटेम्पररी ऑटोमोटिव एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये कार मॉडर्न डिज़ाइन और प्रैक्टिकल फीचर के कॉम्बिनेशन के साथ आती है। इस कार में आपको क्लासिक तीन बॉक्स वाली बॉडी देखने को मिल जाती है। ये बॉडी न केवल इस कार में ट्रडीशनलिस्म को बरकरा रखती है बल्कि इस कार को मॉडर्न टच भी देती है। इस कार में आपको वॉक्सवैगन की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिल जाती है। ये कार क्रोम के एक्सेंट के साथ आती है जो इस कार को प्रीमियम लुक देते है। इसके अलावा Virtus में आपको एलिगेंट LED हेडलैंप भी देखने को मिल जाते है।

ये LED हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाते है बाकि इस कार को मॉडर्न लुक भी देते है। Virtus में स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। ये कार स्लीक प्रोफइल और बढ़िया एयरोडायनामिक के साथ आती है। वॉक्सवैगन ने अपनी इस कार में ग्राहकों के कम्फर्ट का भी ख्याल रखा है। Virtus के केबिन में आपको हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल देखने को मिल जाता है। ये कार स्पेसियस केबिन के साथ आती है। इस सेडान में बीज या ब्लैक कलर थीम का विकल्प इंटीरियर डिज़ाइन में देखने को मिल जाता है।

दमदार परफॉरमेंस

4 11
वॉक्सवैगन Virtus

नई वॉक्सवैगन Virtus में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है। जिसमे से पहला इंजन विकल्प 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का है। जो की 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आता है । वही दूसरा इंजन विकल्प 1.5 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये दमदार इंजन 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में 7 स्पीड का DCT ट्रांसमिशन सिस्टम और 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प देखने को मिल जाता है।

इंजन क्षमतापावर (PS)टार्क (Nm)ट्रांसमिशन सिस्टम
1 लीटर टर्बो पेट्रोल1151786 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1502507 स्पीड DCT या 6 स्पीड मैन्युअल

क्या है कीमत

वॉक्सवैगन कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में हमेशा से ही अपनी गाड़ियों को किफायती कीमत पे लांच करने के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अपनी वॉक्सवैगन Virtus के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार भारत के अंदर कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे देखने को मिल जाती है। Virtus के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है । वही इसके टॉप वैरिएंट की कीमत मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंटEMI
Virtus Comfortline₹11.56 लाख₹1,90,000₹18,780
Virtus Highline₹13.58 लाख₹2,25,000₹21,680
Virtus Highline AT₹14.88 लाख₹2,45,000₹23,050
Virtus Topline ES₹15.60 लाख₹2,55,000₹23,810
Virtus Topline Sound Edition₹15.80 लाख₹2,60,000₹24,160
Virtus GT DSG₹16.62 लाख₹2,75,000₹25,850
Virtus Topline AT ES₹16.85 लाख₹2,80,000₹26,300
Virtus Topline Sound Edition AT₹17.05 लाख₹2,85,000₹26,680
Virtus GT Plus ES₹17.60 लाख₹2,95,000₹27,680
Virtus GT Plus Edge ES₹17.80 लाख₹3,00,000₹28,030
Virtus GT Plus Edge Matte₹17.86 लाख₹3,00,000₹28,100
Virtus GT Plus DSG ES₹19.15 लाख₹3,20,000₹30,200
Virtus GT Plus Edge DSG ES₹19.35 लाख₹3,25,000₹30,600
Virtus GT Plus Edge Matte DSG₹19.41 लाख₹3,30,000₹30,780

Leave a Comment