भारत की सबसे फास्ट सेडान गाडी अब आप भी खरीद सकते हैं किफायती कीमत पर

Volkswagen Virtus

इस वक्त भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में सब कॉम्पैक्ट सेडान की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ रही है। वॉक्सवैगन जो की एक जानी मानी लीडिंग जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी है, उनकी virtus इस समय भारतीय ग्राहकों के बिच बहुत ही ज्यादा पसंद की जा रही है। इस कार को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर मार्च 2022 में लांच किया था। इस कार में आपको स्टाइल, सेफ्टी और परफॉरमेंस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जाता है। आइये जानते है की क्यों वॉक्सवैगन की virtus है इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन virtus
वॉक्सवैगन virtus

वॉक्सवैगन की virtus में आपको क्लीन और सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस कार को वॉक्सवैगन का सिग्नेचर एस्थेटिक देता है। इस कार के फ्रंट में आपको बोल्ड क्रोम की ग्रिल देखने को मिल जाती है, जो की स्लीक हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ आती है । इस कार में आपको शार्प प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिल जाते है। इसके अलावा इस कार के साइड प्रोफ़्ले में आपको डायनामिक silhouette भी दिया गया है, जो की शार्प क्रीज़ और स्लोपिंग रूफ लाइन के साथ आता है।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी और फीचर

वॉक्सवैगन की virtus में आपको मॉडर्न फीचर की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। इस कार में आपको सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस कार में आपको प्रीमियम साउंड सिस्टम भी देखने को मिल जाता है। इतना ही नहीं इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल भी दिया गया है। यह कार पैनोरमिक सनरूफ के साथ आती है। इस कार में आपको पैसेंजर सेफ्टी के लिए छे एयर बैग, ESC, ABS और रियर व्यू कैमरा जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन virtus
वॉक्सवैगन virtus

वॉक्सवैगन की नई virtus में आपको दो प्रकार के इंजन विकल्प देखने को मिल जाते है, जो की अलग अलग प्रकार के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करते है। इस कार के बेस वैरिएंट में आपको 1 लीटर का TSI तीन सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है, जो की 115 Hp की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन और 6 स्पीड का आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है। जिन लोगो को अपनी गाडी में दमदार परफॉरमेंस चाहिए उनके लिए 1.5 लीटर का TSI चार सिलिंडर वाला पेट्रोल इंजन भी दिया गया है। यह इंजन इस कार में 150 hp की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस इंजन के साथ आपको 7 स्पीड का DSG ड्यूल क्लच आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।

वॉक्सवैगन वर्टस वेरिएंटइंजनपावर (Hp)पीक टार्क (Nm)ट्रांसमिशन
बेस (1.0 लीटर TSI)पेट्रोल1151786 स्पीड मैन्युअल या 6 स्पीड आटोमेटिक
डीजल (1.5 लीटर TSI)पेट्रोल1502507 स्पीड DSG ड्यूल क्लच आटोमेटिक

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन की virtus भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प के रूप में सामने आती है। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन, फीचर रिच केबिन और पावरफुल व् एफ्फिसिएंट इंजन देखने को मिल जाता है। इस कार को वॉक्सवैगन कंपनी ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.41 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वर्टस वेरिएंटएक्स-शोरूम मूल्य (रुपये)डाउन पेमेंट (30%)EMI (प्रति माह)
वर्टस कॉम्फर्टलाइन11.56 लाख3,46,800 रुपये29,377 रुपये
वर्टस हाईलाइन13.58 लाख4,07,400 रुपये34,485 रुपये
वर्टस हाईलाइन एटी14.88 लाख4,46,400 रुपये37,782 रुपये
वर्टस टॉपलाइन15.28 लाख4,58,400 रुपये38,822 रुपये
वर्टस टॉपलाइन इएस15.60 लाख4,68,000 रुपये39,684 रुपये
वर्टस टॉपलाइन साउंड एडिशन15.80 लाख4,74,000 रुपये40,246 रुपये
वर्टस टॉपलाइन एटी16.58 लाख4,97,400 रुपये42,139 रुपये
वर्टस जीटी डीएसजी16.62 लाख4,98,600 रुपये42,194 रुपये
वर्टस टॉपलाइन एटी इएस16.85 लाख5,05,500 रुपये42,894 रुपये
वर्टस टॉपलाइन साउंड एडिशन एटी17.05 लाख5,11,500 रुपये43,456 रुपये
वर्टस जीटी प्लस इएस17.28 लाख5,18,400 रुपये43,987 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज17.48 लाख5,24,400 रुपये44,549 रुपये
वर्टस जीटी प्लस17.60 लाख5,28,000 रुपये44,868 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज इएस17.80 लाख5,34,000 रुपये45,429 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज मैट17.86 लाख5,35,800 रुपये45,528 रुपये
वर्टस जीटी प्लस डीएसजी इएस18.83 लाख5,64,900 रुपये47,830 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज डीएसजी19.03 लाख5,70,900 रुपये48,391 रुपये
वर्टस जीटी प्लस डीएसजी19.15 लाख5,74,500 रुपये48,709 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज डीएसजी इएस 19.35 लाख5,80,500 रुपये49,271 रुपये
वर्टस जीटी प्लस एज मैट डीएसजी 19.41 लाख5,82,300 रुपये49,370 रुपये

यह भी देखिए: 530Km रेंज व पावरफुल मोटर के साथ Kia EV5 होगी इस दिन लांच, जानिए कीमत

Leave a Comment