Volkswagen की इतनी प्रीमियम SUV अब मिलेगी आसान EMI प्लान पर

नई Volkswagen तैगुन

वॉक्सवैगन एक जानी मानी लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी अपनी क्वालिटी और इंजीनियरिंग एक्सीलेंस के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर भी वॉक्सवैगन कंपनी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत के अंदर इस वक्त वॉक्सवैगन की तैगुन SUV बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। इस कार में आपको थ्रिलिंग ड्राइविंग अनुभव देखने को मिल जाता है, जो की शानदार सेफ्टी फीचर के साथ आता है। इस कार में आपको मॉडर्न फीचर, दमदार परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन का शानदार कॉम्बिनेशन दिया गया है।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन की तैगुन में आपको बोल्ड और डायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल दी गई है, जो की स्लीक हेडलैंप के साथ आती है। यह ग्रिल और हेडलैंप इस कार के फ्रंट को कमांडिंग प्रजेंस देती है। इस कार में आपको स्कूलपतेड़ लाइन भी दी गई है। इस कार में आपको स्टाइलिश एलाय व्हील दिए गए है, जो की इस कार के स्पोर्टी अपील को बढ़ाते है। इस कार के केबिन में आपको कम्फर्ट और फंक्शनलिटी शानदार कॉम्बिनेशन दिया गया है।

इस कार में आपको प्रीमियम क्वालिटी का मटेरिल देखने को मिल जाता है। इस कार में आपको स्पेसियस इंटीरियर दिया गया है, क्युकी इस कार में आपको बढ़िया लेग रूम और हेडरूम देखने को मिल जाता है। वॉक्सवैगन की तैगुन में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर भी देखने को मिल जाते है । इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटाइमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता है, जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के साथ आता है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन taigun में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको दो TSI पेट्रोल इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है : 1 लीटर यूनिट और 1.5 लीटर यूनिट। जहा पे इस कार के 1 लीटर वाले इंजन में आपको 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। वही इस कार के 1.5 लीटर वाले इंजन में आपको 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। यह दोनों ही इंजन में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल और 7 स्पीड का DSG आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम देखने को मिल जाता है।

प्रकारविशेषताएं
इंजन (TSI पेट्रोल)1.0 लीटर और 1.5 लीटर
पावर (1.0 लीटर)115 PS
पीक टार्क (1.0 लीटर)178 Nm
पावर (1.5 लीटर)150 PS
पीक टार्क (1.5 लीटर)250 Nm
गियरबॉक्स6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG आटोमेटिक

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन taigun असल में उन लोगो के लिए एक कमपेल्लिंग प्रोपोज़िशन है, जो की अपने लिए एक रिच, सेफ और स्टाइलिश मिड साइज SUV की तलाश कर रहे थे। इस कार को वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर अपनी अन्य SUVs के तरह ही बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.70 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹ लाख)डाउन पेमेंट (₹ लाख)EMI (₹)
Taigun 1.0 कम्फर्टलाइन (बेस मॉडल)11.703.5121,763
Taigun 1.0 हाईलाइन13.884.1625,782
Taigun 1.0 जीटी लाइन14.084.2225,990
Taigun 1.0 हाईलाइन एटी15.434.6328,843
Taigun 1.0 जीटी लाइन एटी15.634.6929,108
Taigun 1.0 टॉपलाइन16.124.8430,225
Taigun 1.0 टॉपलाइन ईएस16.314.8930,473
Taigun 1.0 टॉपलाइन साउंड एडिशन16.514.9530,721
Taigun GT एज ट्रेल एडिशन16.775.0331,023
Taigun 1.5 GT / 1.5 GT DSG (दोनों की कीमत समान)16.775.0331,023
Taigun 1.0 टॉपलाइन एटी17.645.2932,493
Taigun 1.0 टॉपलाइन एटी ईएस17.885.3632,841
Taigun 1.0 टॉपलाइन एटी साउंड एडिशन18.085.4233,190
Taigun 1.5 GT प्लस क्रोम18.185.4533,338
Taigun 1.5 GT प्लस एज ईएस18.385.5133,596
Taigun 1.5 GT प्लस एज मैट18.445.5333,744
Taigun 1.5 GT प्लस क्रोम ईएस18.545.5633,902
Taigun 1.5 GT प्लस स्पोर्ट्स18.545.5633,902
Taigun 1.5 GT एज स्पोर्ट18.745.6234,259
Taigun 1.5 GT एज स्पोर्ट मैट18.805.6434,377
Taigun 1.5 GT प्लस एज मैट ईएस18.805.6434,377
Taigun 1.5 GT प्लस क्रोम डीएसजी19.445.8335,889
Taigun 1.5 GT प्लस एज डीएसजी19.645.8936,247
Taigun 1.5 GT प्लस एज मैट डीएसजी19.705.9136,305
Taigun 1.5 GT प्लस क्रोम डीएसजी ईएस19.745.9236,363
Taigun 1.5 GT प्लस स्पोर्ट्स डीएसजी19.745.9236,363
Taigun 1.5 GT प्लस एज19.745.9236,363
Taigun 1.5 GT एज स्पोर्ट डीएसजी19.945.9836,521
Taigun 1.5 GT प्लस एज डीएसजी ईएस19.945.9836,521
Taigun 1.5 GT एज स्पोर्ट मैट डीएसजी20.006.0036,679
Taigun 1.5 GT प्लस एज मैट डीएसजी ईएस (टॉप मॉडल)20.006.0036,679

यह भी देखिए: 708Km रेंज के साथ KIA की पावरफुल इलेक्ट्रिक गाडी हुई लांच, जानिए चौंकाने वाली कीमत

Leave a Comment