Volkswagen की सबसे प्रीमियम सुव अब मिलेगी इतनी आसान EMI प्लान पर

Volkswagen तैगुन

वॉक्सवैगन नाम आपने आप में ही ऑटोमोटिव एक्सीलेंस को दर्शाता है। इस कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर की सूचि में शामिल किया जाता है । वॉक्सवैगन की लिगेसी आठ दशकों से भी अधिक से चली आरही है। इस कंपनी ने हमेशा ही इनोवेशन और इंजीनियरिंग की नई नई बाउंड्री उलाँघी है। यह कंपनी इस वक्त 150 से भी अधिक देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती आरही है। वॉक्सवैगन की तैगुन के ऐसी कार है, जिसने की भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में बज्ज मचा रखा है।

वॉक्सवैगन की तैगुन एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और शक्षम SUV है। इस कार में आपको दमदार परफॉरमेंस, मॉडर्न डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। अगर आप भी इस वक्त एक नई कार लेने का सोच रहे है, तो वॉक्सवैगन की तैगुन आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया SUV साबित हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन की तैगुन में आपको एक मास्टरफुल फ्यूज़न देखने को मिल जाता है, रुग्गड़ और सोफिस्टिकेटेड एलिमेंट का। इस कार में आपको स्ट्राइकिंग रोड प्रजेंस देखने को मिल जाती है। इस कार के अंदर बोल्ड और मस्कुलर स्टान्स दिया गया है। इस कार में आपको कॉन्फिंडेंस और स्ट्रेंथ से भरा औरा देखने को मिल जाता है। इस कार को फंक्शनलिटी और प्रक्टिकलिटी के इर्द गिर्द डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इस कार में एस्थेटिक में भी कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया गया है।

दमदार परफॉरमेंस

वॉक्सवैगन तैगुन
वॉक्सवैगन तैगुन

वॉक्सवैगन की तैगुन सच में एक पावरहाउस है। इस कार में आपको शानदार परफॉरमेंस बिना एफिशिएंसी में कोम्प्रोमाईज़ किये देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो चार्ज TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन इस कार में 185 kmph की टॉप स्पीड देता है । इस कार में आपको 19.2 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको 115 PS की पावर और 175 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस कार में आपको 1.5 लीटर के इंजन का भी एक विकल्प देखने को मिल जाता है, जहा आपको 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। इस इंजन में आपको 19.01 kmpl तक की माइलेज देखने को मिल जाती है।

पैरामीटरवॉक्सवैगन तैगुन (TSI)वॉक्सवैगन तैगुन (1.5 लीटर इंजन)
इंजन धारक1 लीटर टर्बो चार्ज TSI पेट्रोल1.5 लीटर इंजन
पावर115 PS150 PS
टॉप स्पीड185 kmph185 kmph
टॉर्क175 Nm250 Nm
माइलेज19.2 kmpl19.01 kmpl

किफायती कीमत

वॉक्सवैगन भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी सभी गाड़ियों को बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। वॉक्सवैगन ने अपनी नई तैगुन SUV के साथ भी ऐसा ही किया है। इस कार को भी वॉक्सवैगन ने भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.70 लाख रुपए से शुरू हो जाती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटअनुमानित डाउन पेमेंट (₹)अनुमानित EMI (₹)
कम्फर्टलाइन4.34 लाख23,721
हाईलाइन5.60 लाख30,343
टॉपलाइन7.46 लाख40,132

यह भी देखिए: 230Km रेंज के साथ MG की प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाडी मिलेगी इतने आसान EMI पर

Leave a Comment