Toyota ने लांच किया अर्बन क्रूजर का नया स्पेशल एडिशन, अब कम कीमत में मिलेंगे सभी फीचर

टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder V हाइब्रिड फेस्टिवल एडिशन

टोयोटा एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज कंपनी दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर भी टोयोटा कंपनी की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता है। इस कंपनी की इन्नोवा और Fortuner अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बेचीं जाने वाली गाड़िया है। टोयोटा ने भारत के अंदर अभी हाल ही में अपनी मौजदा कार टोयोटा Urban Cruiser Hyryder के नए वैरिएंट को लांच किया है।

इस नए वैरिएंट का नाम V Hybrid Festival Edition है। ये कार टोयोटा के इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाती है। अगर आप भी अपने लिए एक नई सुव की तलाश कर रहे है । एक ऐसी SUV को परफॉरमेंस और एस्थेटिक के कॉम्बिनेशन के साथ आये। तो आपके लिए टोयोटा कंपनी की नई आने आई Urban Cruiser Hyryder V Hybrid Festival Edition एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों है ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

टोयोटा की नई आने आई Urban Cruiser Hyryder V Hybrid Festival Edition में आपको मॉडर्न डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार एस्थेटिक होने के साथ साथ प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी भी लाती है। इस कार में स्लीक और मजबूत एक्सटेरियर देखने को मिल जाता है। ये कार 4365 mm की लम्बाई और 1645 mm की ऊंचाई के साथ आती है। इसमें आपको 2600 mm का व्हीलबेस भी दिया गया है। इसके अलावा इस कार में फ्रंट और रियर बम्पर पे क्रोम की गार्निश देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

toyota urban cruiser hyryder right front three quarter0

टोयोटा की नई Urban Cruiser Hyryder V Hybrid Festival Edition में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार 1490 cc का इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको ये इंजन 91.18 bhp की पीक पावर 5500 rpm पे और 122 nm का पीक टार्क 4800 rpm पे पैदा करता है। टोयोटा कंपनी की ये कार आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको 27.97 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

विशेषताविवरण
मॉडलटोयोटा Urban Cruiser Hyryder V Hybrid Festival Edition
इंजन क्षमता1490 cc
अधिकतम पावर91.18 bhp @ 5500 rpm
अधिकतम टॉर्क122 Nm @ 4800 rpm
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
माइलेज27.97 kmpl

क्या है कीमत

टोयोटा Urban Cruiser Hyryder V Hybrid Festival Edition भारत के अंदर अभी हाल ही में लांच की गई है। अपने लांच से ही ये कार सभी भारतीय ग्राहकों और ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच चर्चा में बानी हुई है। इस कार में आपको अच्छी परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फीचर का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। टोयोटा कंपनी भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक स्कूटर को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी इस नई कार के साथ भी ऐसा ही किया है। ये कार की कीमत मत्र ₹19.99 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

Leave a Comment