हीरो ने EICMA 2024 में दिखाया अपना बिलकुल नया Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर

यूरोपियन मार्किट के लिए हीरो जल्द ही लांच करेगी Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प एक लोकप्रिय भारतीय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बढ़ती डिमांड को देख इस कंपनी ने अपने एक सब ब्रांड Vida को लांच किया था जो की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर काम करता है। हीरो मोटोकॉर्प अब जल्द ही अपने Vida ब्रांड के अंदर नई इलेक्ट्रिक स्कूटरो को लांच करने का सोचा है। माजूदा वक्त में इस ब्रांड के अंदर V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर मजूद है लेकिन अब जल्द ही आपको इसमें Vida Z नाम से भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने को मिलने वाली है।

ग्लोबल एक्सपेंशन की तैयारी

Vida Z
Vida Z

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2025 तक लांच कर दी जाएगी। हीरो मोटोकॉर्प एक ऐसी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो न केवल भारतीय मार्किट में अपनी टू व्हीलरो को बेचती है बल्कि भारत के साथ साथ 48 अन्य देशो के टू व्हीलर मार्किट में भी अपने कदम जमाये हुए है। इस वक्त हीरो मोटोकॉर्प के लिए विदेश टू व्हीलर मार्किट में सबसे बड़ा टारगेट यूरोपियन और UK मार्किट है। ये कंपनी इस वक्त अपनी ग्लोबल पहचान को और मजबूत करने में लगी हुई है।

हीरो मोटोकॉर्प के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल का कहना है की हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही हाई कैपेसिटी वाले प्रीमियम IC इंजन का इस्तेमाल यूरोपियन मोटरसीके मार्किट में करेगी। साथ ही UK और यूरोपियन मार्किट में पर्यारवण को लेके लोगो की बढ़ती चिंता और EV के एडॉप्शन को देख Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर वह लांच की जाएगी। ये इलेक्ट्रिक यूरोपियन मार्किट की मुजूदा और भविष्य जरुरतो का ख्याल रखेगी।

Vida Z को लेके अभी तक क्या पता हैं

Vida Z
Vida Z

Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida कंपनी के लिए एक बड़ा कदम हो सकती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर का इस्तेमाल करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को मॉडुलर आर्किटेक्चर पे बनाया जायेगा। साथ ही ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अलग अलग प्रकार के बैटरी विकल्प में देखने को मिलेगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2.2 kwh की बैटरी से लेके 4.4 kwh तक की बैटरी का विकल्प दिया आएगा।

इस स्कूटर में आपको कितनी पावर, टार्क या रेंज देखने को मिलेगी इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा बताई नहीं गई है। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी Vida Z इलेक्ट्रिक स्कूटर को अभी हाल ही में हुए EICMA इवेंट में शोकेस किया है। यह इवेंट इटली देश के मिलान शहर में किया गया है। Vida Z इलेक्ट्रिक स्कोर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी तीन नई मोटरसाइकिल को इस इवेंट में शोकेस किया है। जिसमे Xpluse 210, Xtreme 250R और Karizma 250 का नाम शामिल है। अभी तक ब्रांड ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय मार्किट में लांच करने के लिए कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है लेकिन उम्मीद है की कंपनी इसे भारत में जल्द ही लांच करेगी।

Leave a Comment