नई TVS Jupiter 110
TVS मोटर कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर में से एक है। TVS मोटर का इतिहास 1911 से शुरू होता है। ये कंपनी इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के कारण भारत में इतनी लोकप्रिय है। TVS कंपनी की टू व्हीलर न केवल स्टाइलिश होती है, बल्कि इनमे आपको बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी भी देखने को मिल जाती है। TVS की जुपिटर भारत के अंदर स्कूटर मार्किट में एक बहुत ही लोकप्रिय विकल्प है। इस स्कूटर का अब एक नया और अपडेट मॉडल TVS जल्द ही भारत के अंदर लांच करने वाली है।
आकर्षक डिज़ाइन

नई TVS जुपिटर 110 में आपको पुराने मॉडल से ही प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलेगा। लेकिन ये नई आने वाली जुपिटर 110 अब पहले से भी ज्यादा स्पोर्टियर एस्थेटिक के साथ आएगी। इस स्कूटर में आपको हॉरिज़ॉन्टली माउंटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट भी देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट पैनल पे ही इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर देखने को मिल जायेंगे। ये स्कूटर नए साइड पैनल और रिफाइन रियर प्रोफाइल के साथ आएगी।
इस स्कूटर में आपको फ्लोरबोर्ड माउंटेड फ्यूल टैंक दिया जायेगा, जिसके कारण आपको अब पहले से भी बेहतर अंडर सीट स्टोरेज देखने को मिल जाती है। अब आप इस स्कूटर के अंदर दो फुल्ल फेस हेलमेट बड़े ही आराम से रख सकते है। ये स्कूटर भारत के अंदर अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लाइ जाएगी। और ये सभी खुबिया इस स्कूटर को एक बढ़िया फ़मिलती स्कूटर बनाएगी।
दमदार परफॉरमेंस

TVS की नई आने वाली जुपिटर 110 में आपको 109.7 cc का सिंगल सिलिंडर इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन बढ़िया एफिशिएंसी देने के लिए जाना जाता है। जुपिटर 110 में आपको 7.88 PS की पावर 7500 rpm पे और 8.8 Nm का पीक टार्क मत्र 5500 rpm पे देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको CVT ट्रांसमिशन सिस्टम भी दिया गया है। ये स्कूटर 85 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इस स्कूटर में आपको 50 kmpl की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी।
क्या होगी कीमत
TVS मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बहुत ही किफायती कीमत पे भारत के अंदर लांच करती आरही है। इस कंपनी ने अपनी नई आने वाली अपडेटेड जुपिटर 110 को भी भारत के अंदर बहुत ही कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने का सोचा है। इस स्कूटर की कीमत कुछ सूत्रों अनुसार भारत के अंदर मत्र ₹77,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹93,000 रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी।