नई महिंद्रा थार 5-डोर की लांच से पहले हुई कुछ फोटो वायरल, कब हो सकती है लांच?

नई महिंद्रा थार 5-डोर

महिंद्रा नाम भारत के अंदर हमेशा से ही SUVs की छवि लाता है। महिंद्रा एक भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की ग्लोबली अपनी रुग्गड़ और केपेबल SUVs के लिए जानी जाती है। भारतीय मार्किट के अंदर महिंद्रा की थार एक आइकोनिक कार है। इस कार में आपको किफायती कीमत पे शानदार ऑफ रोअडिंग फीचर देखने को मिल जाते है। थार हमेशा से ही एक ऑफ रोड एडवेंचर कार रही है, इस कार की प्रक्टिकलिटी कम होने के कारण इस कार को अक्सर किसी फॅमिली SUV के तौर पे नहीं देखा जाता है।

प्रक्टिकलिटी और एडवेंचर के बिच के इसी फैसले को कम करने के लिए महिंद्रा अब अपनी नई थार अरमाडा को जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच करेगी। नई आने वाली थार अरमाडा असल में महिंद्रा की थार का एक पहले से भी ज्यादा प्रैक्टिकल और स्पेसियस विकल्प होगी। इस कार में आपको अब तीन डोर के जगह पे 5 डोर देखने को मिल जायेंगे, जो की पीछे की सीट की एक्सेसिबिलिटी को बढ़ाएंगे और इस कार में स्पेस बड़ा कर, इसको और भी ज्यादा प्रैक्टिकल बनाएंगे। आइये जानते है की क्यों होगी यह नई कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

थार अरमाडा
अरमाडा

नई आने वाली थार अरमाडा में आपको क्लासिक थार जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, हलाकि इस नई SUVs में आपको कुछ मॉडर्न एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको अब नई छे स्लॉट ग्रिल देखने को मिल जाएगी, जो की हॉरिजॉन्टल स्लॉट के साथ आएगी। इस कार में आपको गोल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिल जायेंगे, जो की C आकार की DRLs के साथ आएंगे। इस कार में आपको अनोखा और कंटेम्पररी लुक देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

थार अरमाडा
अरमाडा

नई आने वाली थार अरमाडा में आपको दो प्राकर के इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 2 लीटर के टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर के डीजल इंजन का विक्लप देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको दोनों ही इंजन में 6 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड का टार्क कनवर्टर आटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम का विकल्प दिया जायेगा। यह कार चार व्हील ड्राइव विकल्प में भी आ सकती है, जो की बढ़िया ऑफ रोड कपाबिलिटी देगी।

किफायती कीमत

भारत के अंदर नई आने वाली थार अरमाडा एक बहुत ही आकर्षक फॅमिली SUV होगी। इस कार में आपको प्रक्टिकलिटी और ऑफ रोड एडवेंचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इस कार को महिंद्रा स्कार्पियो N से थोड़ा ऊपर अपने लाइनअप में रखेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिशियली जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने, तो इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

यह भी देखिए: Mahindra, Tata, Maruti और Hyundai जल्द भारत में लांच करेंगी अपनी बिलकुल नई SUV गाड़ियां

Leave a Comment