Tesla की मॉडल 3 और मॉडल Y
इलेक्ट्रिक कार के मार्किट में विश्व स्तर पे टेस्ला कंपनी न नाम सबसे ऊँचा है। यह कंपनी दुनिया भर में अपनी मॉडर्न और टेक्नोलॉजिकली एडवांस ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए जानी जाती है। टेस्ला कंपनी एक अमेरिकन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की जल्द ही भारत के अंदर भी अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लांच करने वाली है। भारत के अंदर जल्द ही टेस्ला अपनी नई मॉडल 3 जो की एक सेडान कार है और मॉडल Y जो की एक इलेक्ट्रिक SUV है, को लांच करेगी। आइये जानते है की क्यों होंगी ये दोनों गाड़िया इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

टेस्ला कंपनी की मॉडल 3 हो या चाहे मॉडल Y इन दोनों ही गाड़ियों में आपको स्लीक और मिनिमलिस्ट डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। टेस्ला की मॉडल 3 में आपको स्पोर्टी silhouette देखने को मिल जायेगा, जो की लौ सेण्टर ऑफ़ ग्रेविटी के साथ आएगा। वही अगर मॉडल Y की बात की जाये तो इसमें आपको स्पेसियस और प्रैक्टिकल SUV का डिज़ाइन दिया जायेगा, जो की बढ़िया कार्गो स्पेस के साथ आएगा। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको कमाल की एयरोडायनामिक देखने को मिल जाएगी, जो की इन दोनों ही कार में रेंज को एफिशिएंसी को बढ़ाएगी।
इसके अलावा इन दोनों ही गाड़ियों में आपको टेस्ला का सिग्नेचर फ्लश डोर हैंडल और पैनोरमिक गिलास रूफ देखने को मिल जाएगी। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको बड़ा टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा । इस कार में आपको क्लाइमेट कण्ट्रोल, नेविगेशन, ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, आतियादी जैसे फीचर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इन दोनों ही गाड़ियों में आपको आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वर्किंग, ABS और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर दिए जायेंगे।
दमदार परफॉरमेंस

टेस्ला की मॉडल 3 और टेस्ला की मॉडल Y दोनों में ही आपको अक्सहिलरेटिंग परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है। टेस्ला की मॉडल 3 मत्र 3.1 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इसके अलावा इस कार में आपको 260 kmph की टॉप स्पीड भी दी गई है। वही टेस्ला की मॉडल Y की बात की जाये, तो इसमें आपको 250 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है, और इस कार में आपको 0 से 100 Kmph की रफ़्तार मत्र 3.5 सेकंड में देखने को मिल जाती है। इन दोनों ही गाड़ियों में आपको 400 km से अधिक की रेंज एक सिंगल चार्ज पे देखने को मिल जाएगी।
| मॉडल | अक्सहिलरेटिंग (0 से 100 kmph) | टॉप स्पीड | रेंज (km) |
|---|---|---|---|
| मॉडल 3 | 3.1 सेकंड | 260 kmph | 400+ |
| मॉडल Y | 3.5 सेकंड | 250 kmph | 400+ |
किफायती कीमत
टेस्ला का भारत के अंदर आना भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के डेवलपमेंट के लिए एक बहुत ही बड़ा कदम होगा। टेस्ला कंपनी ग्लोबली अपनी गाड़ियों को प्रीमियम कीमत पे बेचती आरही है। भारत के अंदर भी आपको टेस्ला कंपनी की गाड़िया एक प्रीमियम रेंज में देख्नने को मिलेंगी।
टेस्ला कंपनी की आने वाली ये दोनों ही गाड़ियों की कीमत को अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल बताया नहीं गया है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार टेस्ला मॉडल Y की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹60 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, वही मॉडल 3 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹50 लाख रुपए से शुरू होगी।
यह भी देखिए: Mahindra Thar 5-Door होगी अगस्त में लांच, जानिए इतनी बढ़िया कीमत
