इंतज़ार हुआ ख़तम! Tata की सबसे पावरफुल मिड-साइज SUV हो सकती है इस महीने लांच

Tata Curvv SUV

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सभी कार एंथोसिएस्ट एक नई आने वाली कार का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। यह नई कार टाटा मोटर दवारा लांच की जा सकती है । इस कार का नाम टाटा Curvv है। सूत्रों की माने तो यह कार असल में एक रिलाएबल और प्रैक्टिकल मिड साइज SUV होगी। भारत के अंदर टाटा मोटर को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है, क्युकी यह कंपनी अपनी गाड़ियों में किफायती कीमत पे बढ़िया सेफ्टी फीचर और रिलायबिलिटी देती है।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Curvv
टाटा Curvv

टाटा मोटर की नई आने वाली Curvv SUV में आपको ट्रेडिशनल SUV डिज़ाइन से अलग डिज़ाइन देखने को मिलने सकता है। इस कार में आपको शायद बोक्सी बॉडी देखने को न मिले क्युकी इस कार में आपको स्लीक और स्टाइलिश कूप जैसी बॉडी दी जा सकती है। यह कार स्लोपिंग रूफलाइन के साथ आ सकती है। सूत्रों की माने तो इस कार में आपको पावर और रुग्गदनेस का शानदार ब्लेंड देखने को मिल जायेगा, जो की कूप की स्पोर्टी एलेगन्स के साथ आएगा।

इस कार में आपको शार्प क्रीसेस, बोल्ड फ्रंट ग्रिल और व्हील आर्च देखने को मिल सकते है, जो की इस कार को कमांडिंग रोड प्रजेंस देंगे। इस कार में आपको कई आधुनिक फीचर भी देखने को मिल सकते है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको सेफ्टी के लिए मल्टीप्ल एयरबैग, ABS, EBD और ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर देखने को मिले ऐसी संभावना है ।

दमदार परफॉरमेंस

Tata Curvv
टाटा Curvv

टाटा मोटर ने अभी तक अपनी इस नई आने वाली Curvv SUV की परफॉरमेंस स्पेसिफिकेशन को ऑफिसियल तौर से नहीं बताया है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। ये पावरफुल इंजन इस कार में 123 bhp की पावर और 225 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस कार में आपको एक और इंजन का विकल्प दिया जायेगा, जो की 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन हो सकता है। यह इंजन इस कार में 167 bhp की पावर और 280 nm का पीक टार्क पैदा करेगा ऐसी संभावना है ।

इंजनपावर (bhp)पीक टार्क (Nm)
1.2 लीटर टर्बो चार्ज इंजन123225
1.5 लीटर टर्बो चार्ज इंजन167280

किफायती कीमत

टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है की टाटा मोटर अपनी इस नई आने वाली Curvv SUV को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹13 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी, जो की ₹14 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: Mahindra की नई Thar 5-Door होगी जल्द लांच, मिलेगी किफायती कीमत पर

Leave a Comment