Tata Altroz का सबसे पावरफुल वैरिएंट Racer जल्द होगी लांच ?

Tata मोटर की नई Altroz रेसर

टाटा मोटर जो की एक भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी है, इनकी Altroz इस वक्त भारतीय प्रीमियम हैचबैक मार्किट में बहुत ही ज्यादा पसंद की जाती है। यह कार अपने सेगमेंट में बेस्ट सेल्लिंग कार की सूचि में आती है। भारत के अंदर परफॉरमेंस ओरिएंटेड गाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देख, टाटा मोटर भी जल्द ही अब अपनी इसी प्रीमियम हैचबैक कार को एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड अवतार में लांच कर सकती है। टाटा मोटर के तरफ से आने वाली इस नई कार का नाम टाटा Altroz रेसर है। आइये जानते है की क्यों है ये कार इतनी खास।

रेस प्रेरित एस्थेटिक

altroz रेसर
Altroz रेसर

टाटा Altroz Racer में आपको इसके नाम जैसा ही एग्रेसिव स्टान्स देखने को मिल सकता है । इस कार में आपको सबसे बड़ा विसुअल अंतर इसके नए ड्यूल टोन कलर में देखने को मिलेगा ऐसी सम्भावना है। इस कार में आपको फ़ीरी ऑरेंज रंग ब्लैक रूफ के साथ देखने को मिल सकती है। इतना ही नहीं इस कार में आपको दो सफ़ेद रंग की स्ट्रिप भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा Altroz Racer में आपको ब्लैक पिलर और ORVMs भी देखने को मिल जायेंगे ऐसी सम्भावना है । इस कार में आपको पूरा ही स्पोर्टी और शार्प फील इसके एस्थेटिक में देखने को मिल सकता है ।

मॉडर्न फीचर

टाटा altroz की रेसर में आपको ना केवल स्पोर्टी डिज़ाइन या पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है लेकिन साथ ही इस कार में आपको ऐसे कई फीचर देखने को मिल सकते है जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेनैंस को बढ़एंगे। इस कार में आपको इसके केबिन में 10.25 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिलेगी ऐसी सम्भावना है जो की इस कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम का भाग होगी। इस कार में आपको 360 डिग्री कैमरा और छे एयर बैग जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है ।

दमदार परफॉरमेंस

altroz रेसर
altroz रेसर

टाटा मोटर की इस परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन इस कार को टाटा की नेक्सॉन से मिलेगा ऐसी सम्भावना है, जो की कुछ ट्यूनिंग के साथ आएगा। इस कार में आपको 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इस कार में आपको 6 स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम दिया जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 170 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा इस कार में आपको 15 से 17 kmpl की बढ़िया माइलेज देखने को मिल सकती है ।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल
पावर120 PS
पीक टॉर्क170 Nm
ट्रांसमिशन6-स्पीड मैनुअल
टॉप स्पीड170 किलोमीटर/घंटा
माइलेज15-17 किलोमीटर/लीटर

क्या होगी कीमत

टाटा मोटर को शुरू से ही भारत के अंदर अपनी हर एक कार को किफायती कीमत पे लांच करने की आदत रही है। यह कंपनी अपनी नई आने वाली altroz रेसर को भी बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव और एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक टाटा मोटर दवारा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ इंडस्ट्री एक्सपर्ट की माने तो इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

Leave a Comment