रॉयल एनफील्ड Scram 440 मोटरसाइकिल
इस वक्त भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर सभी ग्राहक और मोटरसाइकिल उत्साही एक नई आने वाली मोटरसाइकिल का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। ये मोटरसाइकिल असल में रॉयल एनफील्ड दवारा बनाई जाएगी। इस बाइक का नाम रॉयल एनफील्ड Scram 440 है। रॉयल एनफील्ड एक लोकप्रिय भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की मोटरसाइकिलो को रुग्गड़ डिज़ाइन और परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है।
भारत के अंदर नई आने वाली Scram 440 मोटरसाइकिल को लेके सूत्रों दवारा बताया गया है की ये मोटरसाइकिल रुग्गड़ परफॉरमेंस और आधुनिक फ़ीचरो का मेल साथ लाएगी। अगर भी अपने लिए भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट के अंदर एक नई मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो आपके लिए रॉयल एनफील्ड की ये नई आने वे मोटरसाइकिल एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
- ये मोटरसाइकिल 196 किलोग्राम का कर्ब वजन साथ ला सकती है।
- इस बाइक की कुल लम्बाई 2165 mm, चौड़ाई 840 mm और ऊंचाई 1170 mm हो सकती है । इस
- मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलैंप देखने को मिल सकता है।
443 cc का पावरफुल इंजन
रॉयल एनफील्ड की नई आने वाली Scram 440 मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल सूत्रों के अनुसार 443 cc का इंजन इस्तेमाल कर सकती है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की इस मोटरसाइकिल में आपको 25.42 PS की पावर और 34 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल 196 किलोग्राम का कर्ब वजन साथ ला सकती है।
फीचर | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 443 cc |
पावर (PS) | 25.42 |
टॉर्क (Nm) | 34 |
कर्ब वजन (किलोग्राम) | 196 |
यह भी देखिए: हीरो ने लांच किया अपनी पावरफुल एडवेंचर बाइक Xpulse 200 का नया एडिशन
स्टाइलिश डिज़ाइन और कीमत
Scram 440 को रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर उसी चासी पे बनाएगी। जिस चासी पे हिमालयन की 411 मोटरसाइकिल को बनाया गया है। ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर दो वैरिएंट में देखने को मिल सकती है : ट्रेल और फाॅर्स। इस मोटरसाइकिल को इस तरह से डिज़ाइन किया जायेगा की इस मोटरसाइकिल में आपको अर्बन राइडरो को बहुत आकर्षित करेगी। इस बाइक की कुल लम्बाई 2165 mm, चौड़ाई 840 mm और ऊंचाई 1170 mm हो सकती है ।
इस मोटरसाइकिल में आपको गोल LED हेडलैंप देखने को मिल सकता है। ये मोटरसाइकिल मस्कुलर फ्यूल टैंक के साथ आ सकती है। सूत्रों दवारा बताया जा रहा है की रॉयल एनफील्ड अपनी इस मोटरसाइकिल को भारतीय मार्किट में बहुत किफायती कीमत पे लांच करेगी। Scram 440 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹2.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल हीरो Xpulse 210, ट्राइंफ स्क्रेम्ब्लेर 400X और Yezdi एडवेंचर जैसी मोटरसाइकिलो से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: अब ₹1.5 लाख रुपए की कीमत में आपको मिल सकती हैं ये 3 प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक – कोनसी रहेगी आपके लिए बढ़िया?