भारत में ये तीन परफॉरमेंस ओरिएंटेड गाड़िया जल्द ही लांच हो सकती है
भारत के अंदर इस वक्त हैचबैक का मार्किट बहुत ही ज्यादा तेज़ी से आगे बढ़ता जा रहा है। इस वक्त शहरो में बढ़ते हुए ट्रैफिक को देख, ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपने लिए हैचबैक को खरीदना पसंद कर रहे है। साथ ही हैचबैक कार में आपको अच्छी माइलेज भी देखने को मिल जाती है, जो की इस कार को इकोनोमिकल एज भी देती है। अगर आप भी भारत के अंदर इस वक्त एक नई हैचबैक कार की तलाश में है, तो आइये जानते है की कोनसी है वो नई गाड़िया जो की जल्द ही हो सकती है भारत में लांच।
1. टाटा altroz रेसर

टाटा मोटर भारत के अंदर एक बहुत ही बड़ी और लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों में अच्छे सेफ्टी फीचर और बढ़िया ग्लोबल NCAP रेटिंग देने के लिए सभी ग्राहकों के बिच पसंद की जाती है। इस कंपनी की गाड़ियों में आपको रिलायबिलिटी और इनोवेशन का अच्छा मेल देखने को मिल जाता है। भारत के अंदर टाटा की altroz एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो की अपने आकर्षक डिज़ाइन और मॉडर्न केबिन के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है।
अपनी इस प्रीमियम हैचबैक की बढ़ती लोकप्रियता को देख, साथ ही भारत के अंदर परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक की डिमांड को देख टाटा मोटर ने भारत के अंदर altroz रेसर नमक हैचबैक को लांच करने का सोचा है। यह हैचबैक असल में altroz का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड अवतार हो सकती है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल ऐसी सम्भावना है। यह इंजन इस कार में 120 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है।
2. हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट

भारतीय मार्किट के अंदर इस वक्त परफॉरमेंस ओरिएंटेड हैचबैक में, हुंडई की i20 N लाइन बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। अपनी इस कार की बढ़ती डिमांड को देख, हुंडई ने भारत के अंदर अपनी इस कार का नया फेसलिफ्ट वैरिएंट लांच करने का सोचा है।
यह कार में आपको अब नए डिज़ाइन के बम्पर, एलाय व्हील और पहले से भी ज्यादा स्पोर्टियर एक्सेंट देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिले ऐसी सम्भावना है। जो की इस कार में 100 hp की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस कार की टॉप स्पीड 180 kmph तक जा सकती है ।
3. सिट्रोएन C3 टर्बो AT

सिट्रोएन कंपनी भारतीय ग्राहकों की डिमांड पर अपनी नई C3 टर्बो AT को जल्द ही लांच कर सकती है। इस कार में सिट्रोएन ने खास तौर से शहर के ट्रैफिक भरे रास्तो पे चलने के लिए बनाये जाने की उम्मीद है। इस कार में आपको सिट्रोएन का क्विर्की डिज़ाइन लैंग्वेज देखने को मिल सकता है।
इसके अलावा इस कार में आपको आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, फोल्डेबल चाबी और LED हेडलाइट जैसे फीचर भी देखने को मिल सकते है । इस कार में आपको 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा ऐसी सम्भावना है । यह इंजन इस कार में 82 Hp की पावर और 110 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकता है। इस कार में आपको 20 kmpl की माइलेज दी जा सकती है।
यह भी देखिए: Yamaha की पावरफुल बाइक अब आप भी खरीद सकते हैं मात्र ₹5,700 की EMI पर