नई Tata Nexon CNG बनेगी सबसे पावरफुल CNG गाडी, मिलेंगे दो गियरबॉक्स के ऑप्शन व टर्बो इंजन

टाटा नेक्सॉन CNG

भारतीय कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में नेक्सॉन एक बहुत ही लोकप्रिय SUV है। इस SUV को टाटा मोटर ने बनाया है। टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की गाड़ियों को उनकी बिल्ड क्वालिटी और उनमे मिलने वाली सेफ्टी के लिए पसंद किया जाता है। भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में इस समय सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक नई आने वाली नेक्सॉन CNG का इंतज़ार कर रहे है। आइये जानते है की क्यों होगी ये कार भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

Tata Nexon CNG
Tata Nexon CNG

नई आने वाली टाटा नेक्सॉन CNG में आपको स्टाइलिश और कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इसमें आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का बढ़िया ब्लेंड दिया जायेगा। ये कार टाटा की नई आई नेक्सॉन फेसलिफ्ट से प्रभावित होगी। नेक्सॉन CNG में आपको स्लोपिंग रूफ लाइन भी दी जाएगी जो की न केवल इस कार में स्पोर्टी अपील लाएगी लेकिन साथ ही इस कार के एयरोडायनामिक को भी बेहतर करेगी। ऐसे डिज़ाइन के कारण इसमें आपको हवा से रेजिस्टेंस बहुत ही कम देखने को मिलेगा।

एयर रेजिस्टेंस कम होने से इसकी फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉरमेंस दोनों ही पहले से बेहतर देखने को मिलेगी। नेक्सॉन CNG में आपको स्कूलपतेड़ फ्रंट और रियर बम्पर देखने को मिल जायेगा। ये कार स्टाइलिश LED हेडलैंप और टेल लाइट के साथ आएगी। इस कार में आपको 10.25 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दी जाएगी। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आएगा। Nexon CNG में आपको सेफ्टी के लिए अनेक एयर बैग, ESC और ABS जैसे फीचर दिए जायेंगे।

दमदार परफॉरमेंस

नई आने वाली टाटा नेक्सॉन CNG अपने सेगमेंट में एक पावरफुल CNG SUV के तौर पे सामने आएगी। इस कार में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज तीन सिलिंडर वाला इंजन देखने को मिल जायेगा। ये पावरफुल इंजन नई आने वाली नेक्सॉन CNG में 120 PS की पावर और 170 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। ऐसा अनुमान लगया जा रहा है की इस कार में आपको 230 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जायेगा। इसके अलावा ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।

विशेषताविवरण
इंजन1.2 लीटर टर्बो चार्ज तीन सिलिंडर वाला इंजन
पावर120 PS
पीक टार्क170 Nm
फ्यूल टैंक क्षमता230 लीटर
गियरबॉक्स5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स

क्या होगी कीमत

भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में टाटा मोटर को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्युकी ये कंपनी हमेशा से ही अपनी हर एक कार को किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। टाटा मोटर अपनी नई नेक्सॉन CNG को भी भारतीय मार्किट में एग्रेसिव और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत आम नेक्सॉन से ₹60,000 से लेके ₹80,000 रुपए तक ज्यादा हो सकती है।

Leave a Comment