मारुती सुजुकी Dzire होगी 11 नवंबर को भारत में लांच
भारत के अंदर मारुती सुजुकी एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को भारत के अंदर कई दशकों से पसंद किया जाता है। मारुती सुजुकी दो कंपनियों का जॉइंट वेंचर है जिसमे मारुती उद्योग लिमिटेड और सुजुकी कारपोरेशन शामिल है। भारत के अंदर मारुती सुजुकी की गाड़ियों को शुरू से ही इनकी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और रिलायबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। साथ ही इनकी गाड़िया भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में बहुत किफायती कीमत पे देखने को मिल जाती है।
मारुती सुज़की की Dzire एक लोकप्रिय सब कॉम्पैक्ट सेडान कार है। इस कार स्विफ्ट हैच बैक वाले प्लेटफार्म पे ही बनाया गया है। ये कार कम्फर्ट, डिज़ाइन और परफॉरमेंस के मामले में अपने सेगमेंट में सबसे बढ़िया सेडान गाड़ियों में से एक में गिनी जाती है। मारुती सुजुकी अब भारत के अंदर जल्द ही इसी कार का नया अपडेटेड मॉडल लांच करनी वाली है। इस नई आने वाली Dzire को लेके सभी ग्राहक और ऑटोमोबाइल उत्साहिय बहुत उत्सुक है ।
आकर्षक डिज़ाइन
नई आने वाली मारुती सुज़की Dzire में आपको पहले से भी ज्यादा बढ़िया एस्थेटिक देखने को मिल जायेगा। ये कार स्लीक और आधुनिक बॉडी के साथ आएगी। इस कार में आपको अब नए डिज़ाइन की ग्रिल देखने को मिलेगी। साथ ही नई Dzire में आपको पहले से भी ज्यादा आकर्षक LED हेडलाइट दी जाएगी। ये कार स्पोर्टी प्रोफाइल और अच्छी एयरोडायनामिक एफिशिएंसी के साथ आएगी। इस कार के केबिन में आधुनिक दशबॉर्ड दिया जायेगा जो फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगा। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले और अंडोरिड ऑटो जैसे फीचर साथ लाएगा।
दमदार परफॉरमेंस
मारुती सुजुकी की नई आने वाली Dzire में आपको पावर और एफिशिएंसी का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। ये कार 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला Z सीरीज पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करेगी। इस कार में आपको CNG पॉवरट्रेन का विकल्प भी देखने को मिल जायेगा जो एहि 1.2 लीटर वाला Z सीरीज इंजन इस्तेमाल करेगा। CNG वैरिएंट में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है।
क्या है कीमत
इस वक्त भारत में जहा सभी लोग दिवाली की तैयारी में लगे हुए है। वही कार उत्साहियों को 11 नवंबर 2024 का इंतज़ार है। ऐसा इसलिए है क्युकी इसी दिन मारुती सुजुकी अपनी नई जनरेशन Dzire को भारत के अंदर लांच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक koi भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत मत्र ₹6.70 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। अभी तक ब्रांड ने इस गाडी की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये एक किफायती कीमत पर लांच होगी।