Fortuner को टक्कर देने Skoda जल्द लांच कर सकती है अपनी नई पावरफुल 7-सीटर SUV

नई जनरेशन Skoda kodiaq

भारतीय मार्किट के अंदर इस वक्त एक नई मिड साइज SUV के लांच को लेके सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट के बिच बज्ज मचा हुआ है। भारत के अंदर स्कोडा नमक एक जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी अपनी नई जनरेशन kodiaq को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। स्कोडा भारत के अंदर एक भरोसेमंद और लोकप्रिय ब्रांड है। इस कंपनी की गाड़ियों को भारतीय ग्राहक इनकी गाड़ियों के स्टाइलिश डिज़ाइन, प्रीमियम केबिन और कम्फर्ट के लिए लेना पसंद करते है। स्कोडा की नई जनरेशन kodiaq एक मिड साइज SUV होगी, जो की परफॉरमेंस, स्टाइल और कम्फर्ट का मेल लेके आ सकती है ।

मॉडर्न और आकर्षक डिज़ाइन

नई जनरेशन स्कोडा kodiaq
नई जनरेशन स्कोडा kodiaq

नई आने वाली kodiaq में आपको अभी तक आरही kodiaq से भी अधिक मस्कुलर और इम्पोसिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको पहले के मुकाबले 6 cm की लम्बी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है यानि इस कार में आपको 4,758 mm की कुल लम्बाई देखने को मिलेगी। इस कार की लम्बाई बढ़ाने का कारण पैसेंजर के लिए केबिन में स्पेस और कम्फर्ट बढ़ाना है। सूत्रों अनुसार इस कार को एरोद्य्नमिकालय इस तरह से डिज़ाइन किया जायेगा, की इस कार में आपको केवल 0.282 का ड्रैग केफीसिएंट देखने को मिलेगा।

आधुनिक फीचर

नई जनरेशन kodiaq में आपको ना केवल आकर्षक डिज़ाइन दिया जा सकता है, बल्कि अनेक प्रकार के मॉडर्न फीचर भी दिए जा सकते है, जो की इस कार में कम्फर्ट और कन्वेंसन को बढ़ाएंगे। ऐसी संभावना है इस कार में आपको 13 इंच की टच स्क्रीन देखने को मिल जाएगी, जो की इंफोटेनमेंट सिस्टम का काम करेगी। इसके अलावा इस कार में आपको 10 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है, जो की वौइस् कमांड और जेस्चर कण्ट्रोल जैसे फीचर के साथ आएगा। नई जनरेशन kodiaq में आपको ABS, EBD और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर भी दिए जा सकते है ।

दमदार परफॉरमेंस

नई जनरेशन स्कोडा kodiaq
नई जनरेशन स्कोडा kodiaq

नई जनरेशन स्कोडा kodiaq में आपको क्या इंजन स्पेसिफिकेशन देखने को मिल सकती है, इसकी जानकरी अभी तक कंपनी दवारा ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है, लेकिन कुछ इंडस्ट्री के एक्सपर्ट अनुसार इस कार में आपको चार पॉवरट्रेन के विकल्प देखने को मिल जायेंगे। इस कार में आपको पहला विकल्प 1.5 लीटर के माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का दिया जा सकता है, जो की 150 hp की पावर पैदा करेगा।

दूसरा विकल्प 2 लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन का हो सकता है, जो की 204 hp की पावर पैदा करेगा। तीसरा विक्लप 2 लीटर के डीजल इंजन का हो सकता है, जो की 193 hp की पावर पैदा करेगा। आखिर विकल्प 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल प्लग इन हाइब्रिड का हो सकता है, जो की इस कार में 204 hp की पावर देगा और 25.7kWh की बैटरी के साथ आ सकता है ।

पॉवरट्रेनइंजनपावर (hp)
पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड1.5 लीटर150
पेट्रोल टर्बो2 लीटर204
डीजल2 लीटर193
पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड1.5 लीटर204

किफायती कीमत

स्कोडा कंपनी हमेशा से ही ग्लोबल मार्किट में अपनी हर एक कार को बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। इस बार भी यह कंपनी ऐसा ही करने वाली है। कुछ सूत्रों के अनुसार इस बार नई जनरेशन स्कोडा kodiaq आपको भारतीय मार्किट में मत्र ₹40 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे देखने को मिल जाएगी, जो की इस कार को बहुत ही ज्यादा किफायती विकल्प मिड साइज SUV मार्किट में बनाएगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है।

Leave a Comment