MG मोटर जल्द भारत में लांच कर सकता है अपनी नई ES5 इलेक्ट्रिक गाडी?

जानिए क्या MG मोटर भारत में लांच करेगा नई ES5 इलेक्ट्रिक गाडी

MG मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी अपनी गाड़ियों में आधुनिक टेक्नोलॉजी और फीचर देने के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती डिमांड को देख अब MG मोटर ने अपनी नई MG ES5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लांच करने का सोचा है। ये इलेक्ट्रिक कार आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर का कॉम्बिनेशन साथ लाएगी। इस गाडी को अभी तक ब्रांड ने ग्लोबल मार्किट में लांच किया है व उम्मीद की जा रही है की भारत की चढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट को देख ब्रांड इसे देश में लांच कर सकती है। आइये जानते है की क्यों है MG मोटर की नई आने वाली ES5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर भारत के अंदर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2 29
MG की नई ES5

MG ES5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में आपको कंटेम्पररी एस्थेटिक और प्रैक्टिकल फंक्शनलिटी का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। इस कार की कुल लम्बाई 4.48 मीटर की है वही उसकी कुल चौड़ाई 1.85 मीटर की दी गई है। ये कार बढ़िया केबिन स्पेस के साथ आती है। इस कार में आपको आरामदायक अनुभव देखने को मिल जाता है। MG ES5 में आपको स्लीक प्रोफाइल और स्ट्रीमलाइन बॉडी दी गई है। जिसके कारण इसमें आपको कम से कम ड्रैग देखने को मिल जाता है।

MG मोटर की ये कार गांड ग्रिल के साथ आती है। इस बंद ग्रिल के कारण ES5 को आधुनिक लुक मिल जाता है साथ ही इस कार की एयरोडायनामिक एफिशिएंसी भी बेहतर हो जाती है। इस कार में एयर इन्टेक को इस तरह से रखा गया है की ये कार मोटर और बैटरी की ऑप्टीमल कूलिंग बड़े ही आराम से कर पति है । इसके अलावा इस कार में C आकार का बम्पर भी दिया गया है। ये कार हॉरिजॉन्टल LED लाइट बार के साथ आती है जो नई LED टेल लैंप से जुड़ती है।

दमदार परफॉरमेंस

1 31
MG की नई ES5

MG मोटर की नई आने वाली ES5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर में आपको पावर और एफिशिएंसी का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिल जायेगा। ये कार पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करेगी। जो इस कार में 168 Bhp की पावर पैदा करेगी। इसके अलावा MG इस कार का लॉन्ग रेंज या एक्सटेंडेड रेंज वैरिएंट में 201 bhp की पावर और 241 bhp की पावर देने वाली इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल भी कर सकती है। ये कार लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी का इस्तेमाल करेगी। उम्मीद है की ब्रांड इसे जल्द ही भारत में लांच करेगी लेकिन इस इलेक्ट्रिक गाडी की पावर यूनिट भारतीय मार्किट के लिए अलग भी हो सकते हैं।

क्या है कीमत

भारत के अंदर MG मोटर ने हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। इस कंपनी की नई आने वाली ES5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत या लॉच को लेके अभी तक MG कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। लेकिन ये कार भारत के अंदर जल्द ही देखें को मिल सकती है। MG की ZS EV भी एक इलेक्ट्रिक कार है जो भारत के अंदर लाइ जा चुकी है। अभी तक MG मोटर इंडिया ने इस गाडी की कीमत को लेकर कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की ये एक किफायती कीमत पर जल्द ही देश में लांच होगी।

Leave a Comment