35Km/l माइलेज व बोहोत से नए फीचर के साथ लांच हो सकती है नई Maruti Swift

2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट भारत के अंदर एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और प्रसिद्ध हैचबैक कार है। इस कार को भारत के अंदर सभी ग्राहकों दवारा कई सालो से खूब पसंद किया जा रहा है। भारत के अंदर यह कार टॉप सेल्लिंग हैचबैक की सूचि में हमेशा ही अपना नाम लिखती है। यह कार भारत के अंदर पहेली बार 2005 में लॉंच की गई थी, तबसे लेके आज तक बदलते वक्त के साथ साथ इस कार में भी कई अपडेट देखने को मिले है।

इस आइकोनिक कार के नए जनरेशन मॉडल को मारुती सुजुकी जल्द ही भारत के अंदर लॉंच कर सकती है। नई आने वाली 2024 स्विफ्ट में आपको अब पहले से भी ज्यादा बढ़िया परफॉरमेंस, शार्प डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर देखने को मिल सकता है। अगर आप भी भारत के अंदर आने वाले समय में जल्द ही एक नई हैचबैक कार लेने का सोच रहे है, तो आपके लिए नई आने वाली 2024 नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट एक बहुत ही बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों होगी यह कार इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट
2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

नई आने वाली स्विफ्ट में आपको पहले से भी ज्यादा शार्पर और स्कूलपतेड़ एक्सटेरियर डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको सूत्रों के अनुसार सुजुकी का सिग्नेचर स्वेप्टबैक हेडलैम्प देखने को मिल जायेगा, जो की अब और भी ज्यादा स्लीक रूप में आएगा । इस कार में आपको क्रोम की ग्रिल दी जा सकती है जो की इस कार को स्पोर्टियर डिज़ाइन देगी। इस कार में आपको पहले से भी ज्यादा प्रोनाउनसड बॉडी लाइन देखने को मिल सकती है जो की इस कार को डायनामिक स्टान्स देगी। यह कार भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल में लांच किया जायेगा ऐसी उम्मीद की जा रही है।

दमदार परफॉरमेंस

2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट
2024 मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी की नई 2024 स्विफ्ट में सूत्रों दवारा दी गई जानकारी के मुताबिक आपको 1.2 लीटर का तीन सिलिंडर वाला ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा, जो की पुराने 1.2 लीटर के K12M यूनिट की जगह लेगा। यह नया इंजन इस कार में पहले से भी ज्यादा बढ़िया फ्यूल एफिशिएंसी और पेप्पी परफॉरमेंस दे सकता है। इस कार में आपको 150 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको 20 से 25 Kmpl की बढ़िया माइलेज भी दी जा सकती है। इस कार में आपको पांच स्पीड का मैन्युअल ट्रांसमिशन या आटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलने की उम्मीद की जा रही है

पैरामीटरमारुती सुजुकी स्विफ्ट 2024
इंजन1.2 लीटर, तीन सिलिंडर ड्यूल जेट पेट्रोल
टॉप स्पीड150 kmph
माइलेज20 से 25 Kmpl
ट्रांसमिशन5 स्पीड मैन्युअल या आटोमेटिक

किफायती कीमत

मारुती सुजुकी भारत के अंदर हमेशा से ही एक वैल्यू फॉर मनी व्हीकल बनाने वाली ऑटोमोबाइल ब्रांड है। इस कंपनी की स्विफ्ट हैचबैक को भारत के अंदर हमेशा से ही एक किफायती और मॉडर्न हैचबैक के तौर पे देखा गया है। मारुती सुजुकी अपनी इस नई 2024 स्विफ्ट को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लॉंच करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹6 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाएगी।

यह भी देखिए: 400Km रेंज के साथ Tata Nano अब होगी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, जानिए क्या है कीमत

https://21motoring.in/tata-nano-ev-to-launch-soon-in-india

Leave a Comment