Maruti Suzuki अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV को जल्द लांच कर सकती है, मिलेगी 500Km रेंज

मारुती सुजुकी की eVX

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में मारुती सुजुकी एक जाना माना नाम है। यह कंपनी असल में एक ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है, जो की अपनी गाड़ियों की रिलायबिलिटी और फ्यूल एफिशिएंसी के चलते बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। यह कंपनी भारत के अंदर सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। भारत के अंदर हो रहे इलेक्ट्रिक रेवोलुशन को देख, इस कंपनी ने अभी अब भविष्य के ओर एक बोल्ड कदम उठाया है। यह कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच कर सकती है। इस कार का नाम eVX होगा, जो की ऑटो एक्सपो 2023 में एक कांसेप्ट कार के तौर पे भी दिखाई गई थी।

आकर्षक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी eVX
मारुती सुजुकी eVX

मारुती सुजुकी की eVX में आपको फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा, जो की इस कार को मारुती सुजुकी के कन्वेंशनल silhouette से अलग बनाएगा। इस SUV में आपको बोल्ड और अपराइट स्टान्स देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा इस कार में आपको शार्प क्रीज़ और अनोखी ग्रिल भी दी जाएगी।

इस कार में आपको स्लीक LED हेडलाइट और टेल लाइट दी जाएगी, जो की इस कार में मॉडर्निटी का टच लाएगी। इस कार में आपको प्रोनोअनसेड व्हील आर्च देखने को मिल जाते है। इस कांसेप्ट कार को डिस्प्ले करते वक्त इससे ग्रे रंग में डिस्प्ले किया गया था। इसके प्रोडक्शन वर्शन में आपको और भी रंगो के विकल्प देखने को मिल सकते है।

मॉडर्न फीचर

मारुती सुजुकी की नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV eVX में आपको कई सारे मॉडर्न फीचर देखने को मिलने वाले है, जो की इस कार को आरामदायक राइड का अनुभव देने में मदद करेंगे। इस कार में आपको बड़ी टच स्क्रीन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए देखने को मिल जाएगी, जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगी। इसके अलावा इस कार में आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिल जायेगा। यह कार 360 डिग्री कैमरा के साथ आएगी। इस कार में आपको सनरूफ भी देखने को मिल जायेगा।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी eVX
मारुती सुजुकी eVX

मारुती सुजुकी के तरफ से जल्द ही लांच की जाने वाली eVX इलेक्ट्रिक SUV में आपको अच्छी परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको 60 kwh की बैटरी दी जाएगी ऐसी सम्भावना है। यह कार ड्यूल मोटर सेटअप के साथ आएगी। इस कार में आपको 550 km की शानदार रेंज एक सिंगे चार्ज में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस कार में आपको फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिलने की उम्मीद है। इस कार की टॉप स्पीड, पावर या टॉर्क को लेके अभी तक कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से नहीं बताई गई है।

क्या होगी कीमत

मारुती सुजुकी की eVX भारतीय कार मार्किट के लिए एक महत्वपुर्ण डेवलपमेंट हो सकती है। इस कार में मिलने वाला फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, प्रक्टिकलिटी पे ध्यान और कॉम्पिटिटिव कीमत इस कार को भारतीय इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक बड़ा खिलाडी बना सकती है।

मारुती सुजुकी अपनी इस कार को भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव कीमत पे लांच कर सकती है। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, लेकिन इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹20 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाएगी ऐसी सम्भावना है।

यह भी देखिए: Bajaj की पावरफुल 400cc बाइक अब आपको मिलेगी किफायती कीमत पर

Leave a Comment