नई अपडेटेड मारुती सुजुकी Dzire
मारुती सुजुकी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में सबसे लोकप्रिय और सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कार कंपनी को भारतीय ग्राहकों दवारा इसलिए पसंद किया जाता है क्युकी इनकी गाड़िया किफायती कीमत पे आती है और साथ ही अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी व् परफॉरमेंस देती है। मारुती सुजुकी न केवल भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर पसंद की जाती है बल्कि इस कार कंपनी को विदेशी कार मार्किट में भी पसंद किया जाता है। ये कंपनी असल में एक जॉइंट वेंचर है जो की दो कंपनी सुजुकी कारपोरेशन और मारुती उद्योग लिमिटेड दवारा पार्टनरशिप में खोला गया है।
मारुती सुजुकी की एक कार कॉम्पैक्ट सेडान मार्किट में बहुत लोकप्रिय है। इस कार का नाम मारुती सुजुकी Dzire है। ये एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है जो की भारतीय मार्किट में अपने आकर्षक डिज़ाइन और अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए पसंद की जाती है। मारुती सुजुकी अब जल्द ही अपनी इसी कार का नया अपडेटेड मॉडल लांच करने वाली है। चलिए जानते है की क्यों होगी नई आने वाली मारुती सुजुकी Dzire 2024 भारत में इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

नई आने वाली मारुती सुजुकी Dzire में आपको आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार नई हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आएगी जहा पे आपको पेंटा ब्लैक रंग के हॉरिजॉन्टल स्लैट्स देखने को मिल जायेंगे। ये कार स्लेंडर LED हेडलैंप के साथ आएगी इसमें आपको इंटीग्रेटेड LED DRLs भी देखने को मिल जायेंगे। मारुती सुजुकी की नई आने वाली Dzire नए एलाय व्हील, बोनट और बूट के साथ आएगी। इस कार में आपको नई LED टेल लाइट भी दी jayegi जो की हॉरिजॉन्टल क्रोम बार से जुडी हुई होगी।
पावरफुल परफॉरमेंस

मारुती सुजुकी की नई आने वाली Dzire में आपको 1.2 लीटर का पावरफुल तीन सिलिंडर वाला Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। ये इंजन चार सिलिंडर वाले K सीरीज इंजन के जगह पे दिया जायेगा। इस इंजन से मारुती सुजुकी Dzire में 82 bhp की पावर और 112 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। ये कार दो प्रकार के ट्रांसमिशन सिस्टम के विकल्प में आएगी : 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या पांच स्पीड का AMT गियरबॉक्स। ये कार CNG वैरिएंट में भी लांच की जा सकती है।
क्या होगी कीमत
मारुती सुजुकी Dzire की कीमत को लेके अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। ये कार कंपनी लेकिन जल्द ही भारत में अपनी नई अपडेटेड Dzire को लांच करेगी। इस कार को मारुती सुजुकी अपनी सभी अन्य गाड़ियों जैसे ही किफायती कीमत पे लांच करेगी। ये नई आने वाली कॉम्पैक्ट सेडान टाटा Tigor, हुंडई Aura और हौंडा की Amaze से मुकाबला करेगी। इस गाडी को मारुती सुजुकी इस 11 नवंबर 2024 को लांच करने जा रही है जहाँ हमे इसकी कीमत व सभी डिटेल की जानकारी मिल जाएगी।
यह भी देखिए: तीन बड़ी ऑटो ब्रांड भारत में लांच करेंगी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर – हौंडा, TVS और सुजुकी