किआ की EV9
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इनके लौ मेन्टेन्स और लौ रनिंग कॉस्ट के लिए बहुत पसंद किया जा रहा है। कई ग्राहक अब ICE इंजन वाली गाड़ियों को न खरीद कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर आकर्षित हो रहे है। ऐसे में अब सभी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर अपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ियों को भारत के अंदर लांच करने की तैयारी में लगये हुए है। इसी बिच इस समय अभी सभी ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट और ग्राहक किआ कंपनी की नई आने वाली इलेक्ट्रिक कार को लेके उत्सुक है।
इस कार का नाम किआ EV9 है। किआ असल में एक जानी मानी और लीडिंग साउथ कोरियाई कार कंपनी है। इस कंपनी को इनके टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पे प्रति कमिटमेंट के लिए बहुत पसंद किया जाता है। अगर आप भी आने वाले वक्त में अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार लेने का सोच रहे है। तो किआ कंपनी की नई आने वाली EV9 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है। आइये जानते है की क्यों किआ की EV9 होगी भारत के अंदर इतनी खास।
आकर्षक डिज़ाइन

किआ की नई EV9 में आपको बोल्ड डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार प्रक्टिकलिटी और एस्थेटिक के ब्लेंड के साथ आएगी। इस कार में आपको डिजिटल टाइगर फेस देखने को मिल जायेगा। इसके अलावा ये कार LED डे टाइम रनिंग लाइट और LED हेडलैंप के साथ आएगी। इस कार में आपको एंगुलर लाइन और मस्कुलर स्टान्स भी देखने को मिल जायेगा। ये कार स्पेसियस केबिन के साथ आएगी। इसमें आपको पैनोरमिक रूफ भी देखने को मिल जाएगी। जो केबिन में एयरी अट्मॉस्फेरे बनाएगी और पैसेंजर के कम्फर्ट को बढ़ाएगी।
दमदार परफॉरमेंस

किआ कंपनी की EV9 में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाएगी । ये इलेक्ट्रिक कार 99.8 kwh की लिथियम आयन बैटरी के साथ आएगी। इस कार में आपको ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिल जायेगा। ये इलेक्ट्रिक मोटर EV9 में 384 hp की पावर और 700 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। किआ की EV9 मत्र 5.3 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार को पार कर पायेगी। इसके अलावा इस कार में आपको 561 Km की रेंज देखने को मिल सकती है। साथ ही फ़ास्ट चार्जर के मदद से आप इस कार को मत्र 24 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज कर पाएंगे।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
बैटरी क्षमता | 99.8 kWh लिथियम आयन बैटरी |
मोटर सेटअप | ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर |
पावर | 384 hp |
पीक टॉर्क | 700 Nm |
0-100 kmph की गति | 5.3 सेकंड |
अधिकतम रेंज | 561 km |
चार्जिंग समय (10% से 80% तक) | 24 मिनट (फ़ास्ट चार्जर) |
क्या होगी कीमत
किआ कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के अंदर शुरू से ही अपनी हर एक कार को बहुत ही किफायती और एग्रेसिव कीमत पे लांच किया है। किआ अपनी नई EV9 के साथ भी ऐसा ही करेगी। अभी तक EV9 की कीमत को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी कंपनी दवारा दी नहीं गई है। लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो इस कार की कीमत मत्र ₹80 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। ये कार असल में किआ कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार के तौर पे लांच की जाएगी।