Hero भारत में लांच कर सकती है अपना सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर

Hero मोटोकॉर्प की नई Xoom 125R

Hero मोटोकॉर्प एक जानी मानी और लीडिंग टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। सूत्रों के अनुसार यह कंपनी अब तैयारी कर रही है भारत के अंदर अपनी एक नई स्पोर्टी स्कूटर Xoom 125R को लांच करने की। इस स्कूटर को हीरो मोटोकॉर्प ने 2023 के EICMA इवेंट पे शोकेस किया था, तबसे लेके आज तक यह स्कूटर भारतीय मार्किट में बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। हीरो मोटोकॉर्प की शुरुवात 1984 में हुई थी। यह कंपनी को इनकी गाड़ियों में मिले वाली फ्यूल एफिशिएंसी और रेलिएबलिटी के चलते बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।

यह कंपनी केवल भारत में ही नहीं बल्कि 40 से भी अधिक देशो में अपनी गाड़ियों को बेचती आरही है। भारत के अंदर हीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लेंडर और पैशन जैसी कई आइकोनिक टू व्हीलर को लांच किया है। इस कंपनी की आरही ये नई स्कूटर, Xoom 125R भी भारत के अंदर आते ही बज्ज मचने वाली है। इस स्कूटर में आपको शानदार परफॉरमेंस, स्पोर्टी डिज़ाइन और मॉडर्न फीचर का शानदार कॉम्बिनेशन देखने को मिलने सकता है । आइये जानते है की क्यों है ये स्कूटर इतनी खास।

आकर्षक डिज़ाइन

हीरो Xoom 125R स्कूटर
हीरो Xoom 125R स्कूटर

हीरो की नई Xoom 125R में आपको कैप्टिवटिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है जो की इस स्कूटर को एक स्पोर्टी अवतार देगा। इस स्कूटर में आपको एयरोडायनामिक डिज़ाइन देखने को मिल सकती है जो की इस स्कूटर को स्मूथ राइड के साथ साथ बढ़िया स्टेबिलिटी भी देगा। इस स्कूटर में आपको H अकार की सिग्नेचर प्रोजेक्टर LED हेडलैंप भी दिए जाने की उम्मीद की जा रही है। जो की इस स्कूटर के एस्थेटिक को बढ़ाएंगे साथ ही विजिबिलिटी को भी बढ़िया बनाएंगे। इस स्कूटर में आपको 14 इंच के डायमंड कट एलाय व्हील भी देखने को मिल सकता है।

दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xoom 125R स्कूटर
हीरो Xoom 125R स्कूटर

हीरो की नई आने वाली Xoom 125R स्कूटर में आपको दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है। इस स्कूटर में आपको 125 cc का BS6 कॉम्पलिएंट इंजन देखने को मिल सकता है जो की CVT आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकता है। Xoom 125R स्कूटर में आपको हीरो की मेस्ट्रो एज 125 से अधिक पावर देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड को लेके अभी तक कोई भी जानकारी कंपनी दवारा बताई नहीं गई है, परन्तु कुछ सूत्रों के अनुसार ये स्कूटर स्पोर्टी नेचर के साथ आएगी। इस स्कूटर के माइलेज को लेके ये अनुमान लगाया जा रहा है की इस स्कूटर में आपको 50 से 55 Kmpl की माइलेज देखने को मिल सकती है।

पैरामीटरXoom 125R स्कूटर
इंजन क्षमता125 cc
इंजन टाइपBS6 कॉम्पलायंट
ट्रांसमिशनCVT ऑटोमेटिक
माइलेज50 से 55 Kmpl

किफायती कीमत

हीरो की Xoom 125R भारत के अंदर अभी तक लांच नहीं हुई है। यह स्कूटर जल्द ही भारत में लांच होने वाली है। इस स्कूटर के लांच या कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर से बताई नहीं गई है। हीरो मोटोकॉर्प भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक टू व्हीलर को बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करती आरही है। हीरो अपनी इस नई आने वाली स्कूटर को भी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती दाम पे लांच करेगी। इस स्कूटर की कीमत कुछ सूत्रों के अनुसार भारत के अंदर मत्र ₹85,000 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹90,000 रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

यह भी देखिए: अब मात्र ₹9000 की EMI पर मिलेगी Jawa की पावरफुल बाइक

Leave a Comment