अब भारत में लांच होंगी 4 बिलकुल नई हैचबैक कार, Maruti से लेकर Tata तक

नई आने वाली चार हैचबैक गाड़िया

भारत के अंदर इस वक्त ऑटोमोबाइल मार्किट में हैचबैक की डिमांड बहुत ही ज्यादा तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है। भारत के अंदर हैचबैक गाड़ियों की इस बढ़ती डिमांड के पीछे का कारण हैचबैक गाड़ियों की अफ्फोर्डेबिलिटी है। इसी बढ़ती डिमांड को देख अब कई कम्पनिया भारत के अंदर अपनी अपनी नई हैचबैक गाड़ियों को भारत में लांच करने वाली है। आइये जानते है की कोनसी होंगी वो नई गाड़िया जो जल्द हो सकती है भारत में लांच।

1. नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

3 5
नई जनरेशन मारुती सुजुकी स्विफ्ट

मारुती सुजुकी की स्विफ्ट एक आइकोनिक कार है, जो की कई सालो से भारत के हाटकबैक मार्किट में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इस कार के नए जनरेशन मॉडल को यह कंपनी अब जल्द ही लांच करेगी । नई जनरेशन स्विफ्ट में आपको सिग्नेचर कॉम्पैक्ट और स्पोर्टी डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको स्लीकर हेडलैंप और नए डिज़ाइन की ग्रिल भी देखने को मिल जाएगी। इस कार के अंदर आपको 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है।

2. टाटा altroz रेसर

4 5
टाटा altroz रेसर

टाटा मोटर की altroz एक बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और प्रीमियम हैचबैक कार है। इस कार के एक नए परफॉरमेंस ओरिन्टेड मॉडल को टाटा मोटर जल्द ही भारत के अंदर लांच करेगी। इस कार का नाम altroz रेसर होगा। इस कार में आपको आम altroz से कई अधिक एग्रेसिव डिज़ाइन और स्पोर्टी बॉडी देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको ड्यूल टोन पैन स्कीम भी देखने को सकती है। Altroz रेसर में आपको स्पोर्टी स्टीयरिंग व्हील और एल्युमीनियम के पेडल देखने को मिल सकते है।

3. हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट

5 2
हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट

हुंडई की i20 N लाइन भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय हैचबैक कार है। ये कार असल में i20 हैचबैक का ही एक परफॉरमेंस ओरिएंटेड मॉडल है। इस कार को अब हुंडई जल्द ही भारत के अंदर एक नए फेसलिफ्टेड अवतार के रूप में लांच कर सकती है। इस कार में आपको नई डिज़ाइन की ग्रिल, बम्पर और एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार के अंदर आपको 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी देखने को मिल जायेगा।

4. सिट्रोएन C3 टर्बो AT

6 2
सिट्रोएन C3 टर्बो AT

सिट्रोएन एक जानी मानी फ्रेंच ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। यह कंपनी भारत के अंदर अब अपनी नई हैचबैक कार C3 टर्बो AT को जल्द ही लांच करेगी। C3 टर्बो AT एक प्रीमियम हैचबैक कार है, जो की एक आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी। इस कार में आपको क्विर्की और मॉडर्न एस्थेटिक वाला डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। कुछ सूत्रों के अनुसार C3 टर्बो AT में आपको 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा।

यह भी देखिए: Tata मोटर ने लांच किया Naxon का सबसे सस्ता Automatic वैरिएंट, जानिए इतनी किफायती कीमत

Leave a Comment