ये तीन कॉम्पैक्ट SUVs जल्द होंगी भारत में लांच
भारत के अंदर ऑटोमोबाइल मार्किट बहुत तेज़ी से बढ़ता चला जा रहा है । अभी भारतीय कार मार्किट में सब कॉम्पैक्ट SUVs की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ती चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को देख कई ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर भारतीय कॉम्पैक्ट SUV मार्किट में अपनी नई कार को लांच करने की तैयारी में लगे हुए है। अगर आप भी भारत के अंदर आने वाले वक्त में अपने लिए एक नई कॉम्पैक्ट SUV खरीदने का सोच रहे है। तो ये नई आने वाली SUVs आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकती है। ऐसे में आइये जानते है की कोनसी होंगी वो नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUVs जो जल्द ही होंगी भारत के अंदर लांच।
1. निसान Magnite फेसलिफ्ट

निसान एक जानी मानी जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी ग्लोबली अपनी जापानीज टेक्नोलॉजी और रिलाएबल परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। ये अब जल्द ही भारत के अंदर अपनी Magnite कार का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लांच करने वाली है। इस नए फेसलिफ्ट मॉडल में आपको नई ग्रिल और अपडेटेड प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलने वाले है। जो इस कार को अब पहले से भी ज्यादा एग्रेसिव लुक देंगे।
इसके अलावा ये कार अपडेटेड बम्पर और नए एलाय व्हील के साथ आएगी। ये कार भारत के अंदर अनेक वैरिएंट में लांच होंगी। निसान Magnite फेसलिफ्ट में पको ड्यूल एयर बैग, ABS और EBS जैसे सेफ्टी फीचर देखने को मिल जायेंगे। इसके अलावा ये कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, वेन्टीलेटेड सीट, वायरलेस चार्जिंग पेड और 360 degree कैमरा जैसे मॉडर्न फीचर के साथ आएगी। कुछ सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 1 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और टर्बो चार्ज इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है।
2. टाटा Punch फेसलिफ्ट

टाटा की Punch भारत के अंदर अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार में से एक है। इस कार को अब टाटा मोटर नए फेसलिफ्ट अवतार में लांच करने वाली है। जहा आपको अब पहले से भी बोल्ड फ्रंट और नए डिज़ाइन की LED हेडलाइट देखने को मिल जाएगी। इस कार में आपको नया बम्पर और नई LED DRL भी दी जाएगी जो इस कार को कंटेम्पररी लुक देगी। इस कार में आपको एडवांस सेफ्टी फीचर जैसे छे एयर बैग, 360 डिग्री कैमरा और अन्य टेक फीचर भी देखने को मिल जायेंगे।
3. टाटा Nexon CNG

टाटा मोटर भारत के अंदर अब अपनी सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV Nexon को CNG पॉवरट्रेन के साथ लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस नई टाटा Nexon CNG में कुछ सूत्रों के अनुसार 1.2 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। ये पावरफुल इंजन 100 PS की पावर और 150 Nm का पीक टार्क पैदा करेगा। इसके अलावा ये कार में आपको 20 km/kg की बढ़िया माइलेज भी देखने को मिल जाएगी। साथ ही टाटा Nexon CNG भारत के अंदर 170 kmph की टॉप स्पीड के साथ देखने को मिल सकती है।