जानिए कोनसी है वो नई आने वाली गाड़िया जो मारुती सुजुकी जल्द ही कर सकती है भारत में लांच

मारुती सुजुकी की नई आने वाली गाड़िया

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक लोकप्रिय कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए बहुत पसंद की जाती है। भारत में मारुती सुजुकी जल्द ही अब अपनी नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। उम्मीद की जा रही है की इस कंपनी की जल्द आने वाली गाड़ियों में से कुछ गाड़ियों का डेब्यू भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कर दिया जायेगा जो की जनुअरी 2025 में होगा।

इस कंपनी की इन आने वाली गाड़ियों को लेके सभी ग्राहक बहुत उत्साहित है। इन नई आने वाली गाड़ियों में इलेक्ट्रिक और ICE इंजन वाली गाड़िया दोनों ही शामिल होंगी। अगर आप भी भारत के अंदर अपने लिए एक नई गाडी की तलाश में है जो की किफायती कीमत पे आने के साथ साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी दे। तो आपके लिए मारुती सुजुकी की ये कुछ नई आने वाली गाड़िया एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

1. मारुती सुजुकी e Vitara

maruti suzuki e vitara left front three quarter8
मारुती सुजुकी e Vitara

मारुती सुजुकी की Vitara भारत में इस कंपनी की एक लोकप्रिय कार है। ये कार को अब जल्द ही यह कंपनी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगी। नई मारुती सुजुकी e Vitara में आपको 4 मीटर तक की लम्बाई और 180 mm तक की अच्छी ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल सकती है। ये कार 18 इंच के पहियों के साथ आ सकती है। सूत्रों की माने तो ये कार भारत में दो बैटरी के विकल्प में आएगी : 49 kWh और 61 Kwh। साथ ही इस कार में आपको 500 km तक की रेंज एक बार चार्ज करने पर देखने को मिल सकती है।

2. मारुती सुजुकी Vitara 7 सीटर

1 7
मारुती सुजुकी Vitara 7 सीटर

मारुती सुजुकी भारत के अंदर अपनी एक नई कार को लांच करने की तैयारी में लगी हुई है। इस कार का नाम Y17 है। ये कार भारत में पेट्रोल, CNG और हाइब्रिड वैरिएंट के विकल्प में देखने को मिल सकती है। इस कार को Vitara का 7 सीटर मॉडल बताया जा रहा है। ये कार हुंडई की Alcazar, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी। इस कार की कीमत को लेके ये अनुमान लगाया गया है की इस कार की कीमत मत्र ₹15 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।

3. 2025 मारुती सुजुकी Fronx Facelift

2 6 2
2025 मारुती सुजुकी Fronx Facelift

Fronx भारतीय कार मार्किट में एक लोकप्रिय कार है। इस कार का नया फेसलिफ्ट अवतार अब जल्द ही देखने को मिल सकता है। मारुती सुजुकी सूत्रों अनुसार इस कार के लिए एक स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम बना रही है। इस कार के फेसलिफ्ट अवतार में आपको 1.2 लीटर का 3 सिलिंडर वाला Z12E पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो की स्ट्रांग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।

Leave a Comment